दिल्लीवासियों को मिला दिवाली का तोहफा, पानी के बकाये बिल पर मिली इतने फीसदी की राहत...
इस योजना से उपभोक्ताओं को बड़ी वित्तीय राहत मिली है।;
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने दिल्लीवासियों को दिवाली का तोहफा दिया है। यह तोहफा लोगों के घरों में आने वाले पानी के बिल को लेकर है। जिससे लोगों के जेब पर कम बोझ पड़ेगा। दरअसल, दिल्ली सरकार ने आज यानी मंगलवार को लेट फीस सरचार्ज माफी योजना लागू की है। इसके साथ ही पानी के बकाये पर लगने वाली ब्याज दरों में भी कटौती की है। इस बात की जानकारी दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने दी।
लेट फीस सरचार्ज माफी योजना
दिल्ली सरकार ने दिवाली से पहले दिल्लीवासियों को पानी के बिलों पर बड़ी राहत दी है। सरकार ने आज लेट फीस सरचार्ज माफी योजना लागू की है। इस योजना के तहत, पानी के बकाया बिलों पर लगने वाले जुर्माने को पूरी तरह से माफ कर दिया गया है। इसके अलावा बकाये राशि पर लगने वाली ब्याज दर को भी 5 प्रतिशत से घटाकर 2 प्रतिशत कर दिया गया है। इस योजना से दिल्ली में लगभग 16 लाख उपभोक्ता लाभान्वित होगें।
इस योजना की जरूरत क्यों पड़ी
दिल्ली में पानी के अधिक बिल आने की शिकायतें बहुत मिल रही थी। मंत्री परवेश वर्मा के मुताबिक, इसका मुख्य कारण जल बोर्ड का पुराना सॉफ्टवेयर था, जिसमें कंपाउंड इंटरेस्ट जुड़ने की दिक्कत थी। इसकी वजह से बकाया राशि पर हर महीने 5 प्रतिशत का ब्याज लगता था, जो कि सालाना 70 प्रतिशत तक हो जाता था।
कैसे काम करेगी यह योजना
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर अपडेट करके दिल्ली जल बोर्ड के पुराने सॉफ्टवेयर को ठीक कर दिया गया है। जिससे कि नई ब्याज दरें लागू हो सकें और आगे कोई गलती न हो।
गौरतलब है इस योजना से उपभोक्ताओं को बड़ी वित्तीय राहत मिली है। साथ ही ये दिल्ली जल बोर्ड को भी घाटे से उबारने की दिशा में एक बेहतर कदम बताया जा रहा है।