जल्द शुरू होगा दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे का दिल्ली भाग, दिल्ली से गुरुग्राम का सफर होगा आसान, जाम से मिलेगी बड़ी राहत
पीएम मोदी जल्द ही करेंगे द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली भाग का शुभारंभ, शुरू हुई तैयारियां;
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली भाग का शुभारंभ करने वाले हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने प्रधानमंत्री कार्यालय से इस समारोह की तैयारियों के लिए समय मांगा है। समारोह दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर करने का प्रयास होगा ताकि दोनों इलाके के लोग आसानी से पहुंच सकें। दिल्ली भाग के चालू होने के बाद दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर 25 से 30 प्रतिशत ट्रैफिक का दबाव कम होने की उम्मीद है। इसमें करीब 9 हजार करोड़ रुपये की लागत आई है।
टनल का निर्माण हुआ पूरा
दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे (द्वारका एक्सप्रेसवे) पर संचालित खेड़कीदौला टोल प्लाजा के पास से लेकर दिल्ली के महिपालपुर में शिवमूर्ति के सामने तक इस एक्सप्रेसवे का निर्माण किया गया है। इसका गुरुग्राम भाग पिछले साल ही चालू किया गया है। जिसके बाद दिल्ली भाग में टनल का निर्माण बाकी रह गया था। अब न केवल टनल का निर्माण पूरा हो चुका है बल्कि सुरक्षात्मक जांच भी पूरी की जा चुकी है।
अब एनएचएआई का जल्द से जल्द इसे चालू करने का प्रयास है, ताकि दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर जाम का दवाब कुछ कम हो सके। इसके चालू होने के बाद मानेसर से पालम एयरपोर्ट पहुंचने में अधिकतम 30 मिनट लगेंगे।
इस इलाकों में कम होगा जाम
गुरुग्राम भाग चालू होने से मानेसर के पास कुछ हद तक ट्रैफिक का दबाव कम हुआ है। वहीं अब उम्मीद है दिल्ली भाग के चालू होने से 25 से 30 प्रतिशत तक दबाव कम हो जाएगा। दिल्ली भाग के चालू होने के बाद मानेसर की तरफ से एयरपोर्ट जाने वाले द्वारका एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करेंगे। साथ ही आम जनता ने भी इसे जल्द चालू करने की मांग की है।
इसके अलावा गुरुग्राम से एयरपोर्ट जाने वाले और एयरपोर्ट से गुरुग्राम की तरफ आने वाले वाहन टनल का इस्तेमाल करेंगे। इससे धौलाकुआं से लेकर सिरहौल बॉर्डर तक काफी हद तक दोनों तरफ ट्रैफिक का दबाव कम होने की उम्मीद है। फिलहाल जाम के चलते स्थिति ये है कि 10 से 15 मिनट का सफार तय करने में करीब 2 घंटे तक लग जाते हैं।