यूपी में घने कोहरे का कहर! इन जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव, आदेश जारी...

निर्देश में संशोधित समय की सूचना तत्काल ही बच्चों और अभिभावकों तक पहुंचाने को कहा गया है,;

Update: 2025-12-19 05:59 GMT

लखनऊ। यूपी में कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों में समय परिवर्तन किया गया है। जानकारी के अनुसार, बलरामपुर और श्रवास्ती के जिलाधिकारियों ने प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक संचालित सभी विद्यालयों के समय में बदलाव किया है।

10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे

बता दें कि अब जिलों के सभी परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे। बलरामपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है। इस निर्देश में संशोधित समय की सूचना तत्काल ही  बच्चों और अभिभावकों तक पहुंचाने को कहा गया है, जिससे किसी प्रकार की असुविधा न हो। 


Tags:    

Similar News