संन्यास के सवाल पर धोनी हुए भावुक....कहा- पता नहीं कौन सा सत्र उनका आखिरी सत्र होगा

माही ने फैंस का जताया आभार कहा कि फैंस ने खूब प्यार लुटाया है;

Update: 2025-05-08 10:02 GMT

आईपीएल 2025। चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उसके घर में दो विकेट से हराकर तीसरी जीत अपने नाम दर्ज की है। हालांकि सीएसके प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। धोनी की टीम फिलहाल अंक तालिका में सबसे नीचले पायदान पर है। जहां एक तरफ धोनी के फैंस को इस बात की चिंता रहती है कि ना जाने कौन सा मैच धोनी का आखिरी मैच है। इस बीच संन्यास के सवाल पर माही ने जवाब दिया है।

संन्यास के सवाल पर भावुक हुए माही

बता दें कि संन्यास के सवाल पर माही भावुक हो गए और उन्होंने फैंस का आभार जताया है। वहीं उन्होंने कहा कि फैंस ने खूब प्यार लुटाया है और उन्हें यह भी तो नहीं पता है कि कौन सा सत्र उनका आखिरी सत्र होगा। वहीं धोनी ने इस दौरान स्वीकार किया कि वह अपने करियर के अंतिम चरण में हैं, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि उनका तुरंत संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है और वह समय के साथ इस बारे में फैसला करेंगे।

फैंस से मुझे हमेशा मिलता रहा

धोनी ने मैच के बाद कहा कि यही वह प्यार और स्नेह है जो फैंस से मुझे हमेशा मिलता रहा है। यह मत भूलिए कि मैं 43 साल का हूं। मैं लंबे समय तक खेला हूं। हालांकि माही ने मुस्कुराते हुए बोले कि बहुतों को नहीं पता कि मेरा आखिरी मैच कब होगा इसलिए वे आकर मुझे खेलते हुए देखना चाहते हैं।

तथ्य से बचा नहीं जा सकता

उन्होंने कहा कि इस तथ्य से बचा नहीं जा सकता कि मैं अपने करियर के अंतिम चरण में हूं। मैं सिर्फ दो महीने खेलता हूं। इस आईपीएल के खत्म होने के बाद छह से आठ महीने और कड़ी मेहनत करनी होगी और देखना होगा कि मेरा शरीर इस लीग के दबाव को झेल सकता है या नहीं। अभी कुछ तय नहीं करना है, लेकिन मैंने जो प्यार और स्नेह देखा है, वह शानदार है।

Tags:    

Similar News