DIWALI SPECIAL: पटाखे के धुएं से आपके बच्चों को हो सकती है एलर्जी, जानें सुरक्षा के उपाय…

धुएं के संपर्क में आने पर बच्चों को खांसी अथवा सांस लेने में तकलीफ हो सकती है।;

By :  Aryan
Update: 2025-10-19 14:00 GMT

नई दिल्ली। देश भर में दीपावली के उत्सव को लेकर लोगों में अलग ही उत्साह नजर आ रहा है। लेकिन रोशनी के इस पर्व में थोड़ा सा बच्चों का ध्यान् रखना भी आवश्यक है। खासकर जिन बच्चों को एलर्जी या अस्थमा की शिकायत है। पटाखों के धुएं बच्चों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकते हैं। लेकिन थोड़ी सी सावधानी रखकर आप अपने बच्चों को सुरक्षित रख सकते हैं।

धुआं से बचाव करें

पटाखे और आतिशबाजी दीपावली उत्सव का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। लेकिन अधिकतर पटाखे हवा में सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड और सूक्ष्म कण जैसे हानिकारक और जहरीले पदार्थ छोड़ते हैं। जिससे अस्थमा वाले बच्चों को अधिक प्रभाव पड़ता है। इस धुएं के संपर्क में आने पर उन्हें खांसी अथवा सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। इसलिए दौरान बच्चों की सुरक्षा के लिए मास्क पहना कर रखें। सांस लेने में कठिनाई होने पर अपने बच्चे का ध्यान रखें। 

एलईडी लाइट का करें उपयोग

इस जोखिम को कम करने के लिए धूपबत्ती और मोमबत्तियां जलाते समय बच्चों को दूर रखें। सुगंधित मोमबत्तियां ,अगरबत्तियां और सजावटी तेल भी बच्चों की संवेदनशील त्वचा और श्वसन मार्ग में जलन पैदा कर सकते हैं। धुएं वाली  मोमबत्तियों की जगह पर बैटरी से चलने वाले लैंप अथवा  एलईडी लाइट का उपयोग करें। किसी भी सुगंधित उत्पाद का उपयोग करते समय अच्छे वेंटिलेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

खतरनाक पटाखों से रखें दूर

अपने बच्चों को यथासंभव खतरनाक पटाखों से दूर रखें। अगर गलती से उनका कोई अंग जल जाए तो उसे ठंढे पानी में करीब 2 घंटे के लिए डुबो कर रखें। इन सावधानियों को अपना कर त्यौहार के दौरान होने वाली एलर्जी को काफी हद तक रोका जा सकता है।


Tags:    

Similar News