घरेलू शेयर बाजार में देखी गई तेजी, बीएसई सेंसेक्स 235.58 अंक चढ़ा, जानें निफ्टी का हाल

50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 96.1 अंक चढ़कर 25,199.30 पर पहुंचा।;

Update: 2025-06-10 06:00 GMT

नई दिल्ली। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखी गई। बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने सकारात्मक रुख के साथ कारोबार की शुरुआत की है। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 235.58 अंक चढ़कर 82,680.79 पर पहुंच गया। ऐसे ही 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 96.1 अंक चढ़कर 25,199.30 पर पहुंच गया।

इन कंपनियों को हुआ फायदा

बता दें कि सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, इटरनल, एचडीएफसी बैंक और टाइटन पिछड़ते नजर आए। इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक और एनटीपीसी सबसे ज्यादा फायदे में देखी गई। वहीं एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे।

Tags:    

Similar News