Donald Trump: पोप बनने की ख्वाहिश के बीच ट्रंप ने शेयर की अपनी एआई फोटो, जानें सोशल मीडिया पर क्यों मचा बवाल
ट्रंप ने पोप की पोशाक में अपनी AI जनरेट इमेज पोस्ट करके बहुत से लोगों को नाराज कर दिया है।;
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर अपनी एक ऐसी फोटो पोस्ट की है, जिससे काफी लोग नाराज हो गए हैं। यह एआई जेनरेट इमेज है, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप पोप की वेशभूषा में नजर आ रहे हैं। हाल ही में पोप फ्रांसिस का निधन हुआ है, जिससे ईसाई समुदाय के लोगे में दुख है। ऐसे वक्त में ट्रंप द्वारा खुद को पोप दिखाने पर विवाद हो रहा है।
ट्रंप ने जाहिर की थी पोप बनने की इच्छा
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए मजाक में कहा था कि मैं पोप बनना चाहता हूं। ये मेरी पहले नंबर की इच्छा है। अब ट्रंप ने पोप की पोशाक में अपनी AI जनरेट इमेज पोस्ट करके बहुत से लोगों को नाराज कर दिया है।
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे पोप जैसे धार्मिक शीर्ष पद का मजाक उड़ाने के तौर पर देखा है। वहीं कुछ ने इसे हास्य से जोड़कर देखा है। एक यूजर ने ट्रंप की तस्वीर पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह कैथोलिक ईसाइयों को अपमान है। एक ने लिखा कि यह चर्च और खुद भगवान का अपमान है, ट्रंप शैतान हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लिया और ट्रंप की सरहाना की।