ठंड और कोहरे की दोहरी मार : अब विक्षोभ का असर, नए साल पर 17 जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
आज यानी बुधवार के लिए प्रदेश के 37 जिलों के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट है। साथ ही 17 जिलों में दिन के तापमान में भारी गिरावट चेतावनी दी गई है।;
लखनऊ। यूपी में ठंड और कोहरे के प्रकोप जारी है, इसी बीच विक्षोभ के असर से जनवरी पहली तारीख को पश्चिमी यूपी के तराई हिस्सों में बारिश की भी संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि आज यानी बुधवार से यूपी में पश्चिमी विक्षोभ का असर होगा, तभी पारे का गिरना रुक सकता है।
मौसम विभाग का अनुमान
मौसम विभाग का अनुमान है कि यूपी में अगले चार दिनों में दिन के तापमान में 4 से 6 डिग्री और रात के तापमान में 3 से 5 डिग्री की वृद्धि होगी। वहीं इस विक्षोभ के असर से पहली जनवरी को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर समेत पश्चिमी यूपी के 17 जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी
बता दें कि आज यानी बुधवार के लिए प्रदेश के 37 जिलों के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट है। साथ ही 17 जिलों में दिन के तापमान में भारी गिरावट चेतावनी दी गई है।
इन जगहों पर दृश्यता हुई शून्य
मंगलवार को 4.4 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ कानपुर शहर में सबसे ठंडी रात रही। वहीं घने कोहरे की वजह से प्रयागराज, आगरा, गाजियाबाद और सहारनपुर में दृश्यता शून्य हो गई। वहीं हमीरपुर में 20 मीटर, अमेठी, अलीगढ़, झांसी, फतेहपुर आदि में 50 मीटर दृश्यता दर्ज हुई।
ठंड से मिलेगी आंशिक राहत
राजधानी में हो रही भीषण ठंड से आंशिक राहत के संकेत हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि सक्रिय विभोभ के असर से बुधवार से दिन व रात के पारे में आंशिक बढ़त देखने को मिलेगी। सुबह-शाम कोहरे का प्रकोप तो रहेगा, लेकिन दिन चढ़ने के साथ धूप खिलेगी।
इन जिलों में छाया रहेगा घना कोहरा
कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात. कानपुर नगर, उन्नाव रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरेया व आसपास के इलाकों में।