डीयू के सेंट स्टीफंस कॉलेज और द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली

दोनों संस्थानों को तत्काल खाली करा लिया गया;

By :  Aryan
Update: 2025-07-15 06:15 GMT

दिल्ली। राजधानी दिल्ली में लगातार शिक्षण संस्थानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से शिक्षा प्रशासन की नींद उड़ गई है। आज मतलब मंगलवार को द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफंस कॉलेज को धमकी भरे ईमेल मिल आए हैं, मेल में संस्थान को उड़ाने की बात कही गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड, दमकल विभाग और स्पेशल स्टाफ मौके पर पहुंच गए और दोनों संस्थानों को तत्काल खाली करा लिया गया।

पुलिस अधिकारियों द्वारा जांच

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई है। दोनों स्कूलों को पूरी तरह से खाली कर तलाशी ली गई है, पुलिस प्रशासन सतर्कता हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि ये धमकी मेल के माध्यम से दी गई थी। साइबर सेल भी जांच में जुटी है।

सोमवार को भी धमकी वाला ईमेल आया था

सोमवार,14 जुलाई भी को राजधानी के अन्य स्कूलों को बम विस्फोट की धमकी मिली थी, जो बाद में फर्जी साबित हुई। ईमेल आने के बाद द्वारका स्थित स्कूल और चाणक्यपुरी के स्कूल को एहतियातन खाली कराया गया था। दिल्ली पुलिस के अनुसार, सभी स्थानों पर गहन तलाशी ली गई थी लेकिन कोई भी संदिग्ध सामग्री नहीं मिली।

ईमेल भेजने वाले आईडी के पते की तलाश जारी

दिल्ली पुलिस ने है कि धमकी भरे ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर सेल की तकनीकी सहायता ली जा रही है। जनता से अपील किय़ा गया है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी तरह की समस्या के बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करें।

पिछले साल भी मिली है धमकियां

गौरतलब है कि दिसंबर 2024 में भी दिल्ली के कई स्कूलों को इस तरह के ईमेल मिले थे, जो बाद में जांच में झूठे निकले थे। इस तरह के मामलों ने दिल्ली वासियों की चिंता को फिर से बढ़ा दिया है।


Tags:    

Similar News