ED RAID: मेडिकल कॉलेजों की जांच मामले में देशभर में कार्रवाई, 10 राज्यों में छापेमारी, दिल्ली में 15 ठिकानों पर ईडी की रेड जारी
नई दिल्ली। ED की सीबीआई की एफआईआर के आधार पर देशभर में बड़ी कार्रवाई चल रही है। बता दें कि ईडी ने 10 राज्यों आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, बिहार, यूपी और दिल्ली में छापेमारी की है। दिल्ली में कुल 15 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है।
सीबीआई ने लगाए गंभीर आरोप
जानकारी के मुताबिक सीबीआई की एफआईआर में आरोप है कि नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) के अधिकारियों को मेडिकल कॉलेजों की जांच से जुड़ी सीक्रेट जानकारी लीक करने के बदले रिश्वत दी गई थी। जिसके बाद इस जानकारी का यूज कर कुछ मेडिकल कॉलेजों ने पैरामीटर में हेरफेर कर मान्यता और कोर्सों की मंज़ूरी लेने में किया।
छापेमारी की जगहों में 7 मेडिकल कॉलेजों के परिसर शामिल
बता दें कि जिन जगहों पर छापेमारी हुई है, उनमें 7 मेडिकल कॉलेजों के परिसर और एफआईआर में नामित कई व्यक्तियों के ठिकाने शामिल हैं।