जम्मू और कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंक के बीच मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर

लश्कर-ए-ताइबा के शीर्ष कमांडर शाहिद कुट्टे और अदनान शफी समेत तीन आतंकी मारे गए।;

Update: 2025-05-15 05:59 GMT

नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर के अवंतीपोरा के त्राल इलाके में पुलिस बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस बात की जानकारी कश्मीर पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर दी है।

कश्मीर पुलिस ने दी जानकारी

कश्मीर पुलिस ने एक्स पर पोस्ट में लिखा है कि अवंतीपोरा के नादेर, त्राल इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर हैं। बता दें कि फिलहाल सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इतना ही नहीं, एक आतंकी के मारे जाने की भी सूचना है।

हथियार और गोला बारूद बरामद

बता दें कि सीमा पर गोलाबारी थमते ही सुरक्षाबलों ने घर में छिपे बैठे आतंकियों का सफाया शुरू कर दिया है। इससे पहले दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें लश्कर-ए-ताइबा के शीर्ष कमांडर शाहिद कुट्टे और अदनान शफी समेत तीन आतंकी मारे गए।

वहीं तीसरे आतंकी की पहचान अहसान-उल हक शेक निवासी मुरन के रूप में हुई है। सुरक्षाबलों को आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है। इसमें एके 47 राइफलें, मैगजीन, ग्रेनेड और अन्य सामान शामिल है।

तीनों आतंकवादी लश्कर-ए-ताइबा के थे

जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शोपियां जिले के शुक्रू केलर इलाके के जंगलों में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस के एसओजी, सेना की 20 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ के जवान हरकत में आ गए।

इसके बाद इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। हालांकि इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। वहीं सुरक्षाबलों ने मुहतोड़ जवाब दिया। इसके साथ ही तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। ढेर किए गए तीनों आतंकवादी लश्कर-ए-ताइबा के थे। दो की पहचान शाहिद कुट्टे और अदनान शफी के रूप में हुई है।

Tags:    

Similar News