2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का एलान! लिविंगस्टोन और स्मिथ हुए ड्रॉप, इन खिलाड़ियों पर चलाया दांव
नई दिल्ली। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने ICC पुरुष T20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी अनंतिम 15-खिलाड़ियों की टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें लियाम लिविंगस्टोन और जैमी स्मिथ को जगह नहीं मिली है। टीम की कमान बल्लेबाज हैरी ब्रूक को सौंपी गई है। हालांकि सवाल उठता है कि लिविंगस्टोन आईपीएल 2026 में खेलेंगे और वह काफी मोटी रकम में बिके हैं। बता दें कि इंग्लैंड ने अभी प्रोविजनल स्क्वॉड का एलान किया है। प्रोविजनल का मलतब है कि इंग्लैंड अभी अपनी टीम में बदलाव भी कर सकती है।
छह तेज गेंदबाज चुने
इंग्लैंड ने ब्रायडन कार्स, जोश टंग, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, सैम कर्रन और ल्यूक वुड के रूप में छह तेज गेंदबाज चुने हैं।
तीन स्पिनरों को किया शामिल
वहीं रेहान अहमद, लियाम डॉसन और आदिल रशीद के रूप में तीन स्पिनर हैं।
पावर पैक बल्लेबाज शामिल
इसके अलावा हैरी ब्रूक, फिल साल्ट, टॉम बैंटन, जैकेब बीथेल, बेन डकेट, विल जैक्स और जोस बटलर के रूप में पावर पैक बल्लेबाज चुने हैं।
2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम
हैरी ब्रूक (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, विल जैक्स, फिल साल्ट (विकेटकीपर), टॉम बैंटन, जैकेब बीथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, सैम कर्रन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, आदिल रशीद, जोश टंग और ल्यूक वुड.