भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथे टी20 मैच में धुंध बना विलेन, टॉस हुए बिना मैच हुआ रद्द
लखनऊ। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच शुरू हुए बिना ही रद्द हो गया। लखनऊ में छाई भारी धुंध के कारण इस मुकाबले का टॉस तक नहीं हो सका और अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में बुधवार 17 दिसंबर को ये मैच खेला जाना था लेकिन शाम होते ही शहर में गहरी धुंध छा गई। इसके चलते अंपायर्स ने मैच को शुरू होने से पहले ही टाल दिया था। मगर इसके बाद हर कोशिश नाकाम होती गई और पूरे 3 घंटे के इंतजार के बाद मुकाबले को रद्द करने का फैसला लिया गया।