ट्रेन यात्रियों के पेट में अब नहीं कूदेंगे चूहे! सीट पर बैठे ही मिलेगा मनपसंद खाना, जानें कैसे कर सकेंगे ऑर्डर

Update: 2025-09-16 16:00 GMT

नई दिल्ली। देश में रोजाना करोड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन से सफर करते हैं। जिसके लिए हजारों की संख्या में ट्रेनें चलती है। ऐसे में अगर सफर लंबा हो तो खाने की चिंता बनी ही रहती है। जिसको देखते हुए ट्रेन के यात्रियों के लिए ऐसा कदम उठाया गया है जिससे सफर और आसान और सुविधाजनक बन जाएगा। दरअसल अब आपको खाने के लिए स्टेशन उतरने या किसी और पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यात्रियों को सीट पर ही ताजा और मनपसंद खाना मिल सके, इसके लिए रेलवे ने एक नई व्यवस्था शुरू की है।

ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते है खाना

जानकारी के मुताबिक जो लोग अपने परिवार या बच्चों के साथ यात्रा करते हैं उनके लिए सीट से उठे बिना खाने का ऑर्डर करना बड़ी सुविधा साबित होगी। इस सुविधा का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यात्री खुद अपनी पसंद के मुताबिक मेन्यू देख सकेंगे और तय कर पाएंगे कि उन्हें क्या खाना है। अब यात्रियों के पास कई ऑप्शन होंगे खाना ऑर्डर करने के लिए, यात्रियों को अब ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए इसमें कई रेस्टोरेंट और फूड पार्टनर जोड़े गए हैं। जिससे सफर के दौरान अलग-अलग तरह के खाने का ऑप्शन मौजूद रहेंगे।

मुख्य वेबसाइट पर करें ई-कैटरिंग की सर्विस का यूज

बता दें कि ई-कैटरिंग की सर्विस का यूज आप https://www.ecatering.irctc.co.in/ पर जाकर कर सकते हैं या फिर 1323 नंबर पर कॉल करके खाना ऑर्डर कर सकते हैं। वेबसाइट से ऑर्डर करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और PNR नंबर की जरूरत होगी। ऑर्डर के बाद खाना आपकी सीट पर पहुंचा दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News