राजस्थान में सरकारी स्कूल की छत गिरने से सात बच्चों की मौत, 60 से अधिक बच्चे मलबे में दबे

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया;

Update: 2025-07-25 04:27 GMT

झालावाड़। राजस्थान में सरकारी स्कूल की छत गिरने से 60 से अधिक बच्चे मलबे में दब गए जबकि सात बच्चों की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब स्कूल में प्रार्थना सभा चल रही थी। सूचना पर पहुंचे पुलिस की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। मलबे में दबे बच्चों को बाहर निकलने का काम शुरू किया। कुछ बच्चों को मलबे से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची। 

झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में घटना हुई 

राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में सरकारी स्कूल की छत गिरने से भयावह हादसा हुआ। प्रार्थना सभा के दौरान गिरी छत के मलबे में 60 से अधिक बच्चे दब गए। स्कूल की बिल्डिंग की छत अचानक गिरने से स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। 

JCB की मदद से मलबा हटाने का कार्य जारी

 घायल बच्चों को मनोहर थाना CHC लाया जा रहा है। घटना के बाद स्थानीय लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे हैं। एकजुट होकर सभी मलबा हटाने में जुटे हुए हैं।

Tags:    

Similar News