पुरुष नहीं एक महिला हैं फ्रांस की फर्स्‍ट लेडी... राष्‍ट्रपति मैंक्रो और ब्रिगिट अमेरिकी कोर्ट को देंगे अहम सबूत

ओवेन्स के वकीलों ने इस दावे को खारिज करने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया है।;

By :  Aryan
Update: 2025-09-19 12:44 GMT

नई दिल्ली। फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिगिट ने अमेरिका के कोर्ट को ऐसे फोटोग्राफिक और साइंटिफिक प्रूव्‍स पेश करने का सोच रहे हैं, जिससे यह साबित हो पाएगा कि फर्स्‍ट लेडी पुरुष या ट्रांसजेंडर नहीं बल्कि महिला हैं। उनके वकील ने कहा है कि फ्रांस के राष्‍ट्रपति मैक्रों दक्षिणपंथी प्रभावशाली लेखक कैंडेस ओवेन्स के खिलाफ दायर मानहानि के मुकदमे में खास डॉक्‍यूमेंट पेश करेंगे। बता दें कि कैंडेस ओवेन्स ने ब्रिगिट मैक्रों के पुरुष होने का दावा लगातार करते आए हैं।

कैंडेस ओवेन्‍स ने कहा ब्रिगिट जन्‍म से हैं पुरुष

ओवेन्‍स ने दावा किया है कि ब्रिगिट मैंक्रो एक महिला नहीं बल्कि जन्‍म से ही पुरुष हैं। ओवेन्स के वकीलों ने इस दावे को खारिज करने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया है। मैक्रों के वकील टॉम क्लेयर ने कहा कि फ्रांस की फर्स्‍ट लेडी के लिए ये दावे बेहद परेशान करने वाले हैं और राष्‍ट्रपति मैक्रों के लिए यह ध्यान भटकाने वाले था।

जानकारी के मुताबिक, ओवेन्स ने ब्रिगिट के खिलाफ कई बार ट्रांसफोबिक आरोपों को बढ़ावा दिया है। उन्‍होंने कहा था कि जन्म के समय उन्हें पुरुष के तौर पर रखा गया था और उनका नाम जीन-मिशेल ट्रोग्नेक्स था।

मैंक्रो पर पड़ा थोड़ा असर

मैक्रों के वकील टॉम क्‍लेयर ने कहा कि मैं यह नहीं कहना चाहता कि इस घटना ने उन्हें खेल से बाहर कर दिया है। लेकिन कोई भी व्यक्ति अपने करियर और पारिवारिक जीवन को संतुलित रखता है। जब परिवार पर हमला होता है तो इससे परेशान होना लाजिमी है। वह भी इससे अछूते नहीं हैं क्योंकि वह देश के राष्‍ट्रपति हैं।


Tags:    

Similar News