नाग मिसाइल से लेकर तोप तक, तीनों सेनाओं को मिलेंगे घातक हथियार; ₹79,000 करोड़ की मंजूरी

मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इसे दिल्ली के लिए ऐतिहासिक दिन बताया और कहा कि 29 अक्टूबर को कृत्रिम बारिश कराने की पूरी तैयारी हो गई है।;

By :  DeskNoida
Update: 2025-10-23 21:30 GMT

दिल्ली में प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। गुरुवार को दिल्ली सरकार ने राजधानी में क्लाउड सीडिंग का पहला ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा किया। मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इसे दिल्ली के लिए ऐतिहासिक दिन बताया और कहा कि 29 अक्टूबर को कृत्रिम बारिश कराने की पूरी तैयारी हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार 28 से 30 अक्टूबर के बीच दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे, जिससे इन दिनों को कृत्रिम बारिश के लिए उपयुक्त माना गया है।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि विशेषज्ञों की टीम ने बुराड़ी क्षेत्र में सफल ट्रायल किया है और अगर मौसम अनुकूल रहा तो 29 अक्टूबर को दिल्ली में पहली बार कृत्रिम बारिश हो सकती है। इस पहल को दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को कम करने की दिशा में एक बड़ा वैज्ञानिक प्रयास बताया गया है।

यह ट्रायल आईआईटी कानपुर की मदद से किया गया। विमान मेरठ, खेकड़ा, बुराड़ी, सादकपुर, भोजपुर और अलीगढ़ के रास्ते दिल्ली पहुंचा। ट्रायल के दौरान खेकड़ा और बुराड़ी के बीच क्लाउड सीडिंग फ्लेयर्स दागे गए, जिनमें मौजूद रसायन बादलों से टकराकर बारिश करवाने में मदद करते हैं।

मंत्री सिरसा ने बताया कि दोपहर तीन से साढ़े तीन बजे के बीच बुराड़ी के ऊपर छोटे बादल पर फ्लेयर्स ब्लास्ट किए गए और परिणाम उम्मीद के अनुसार रहे। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर मौसम सहयोग करता है, तो 29 अक्टूबर को दिल्ली में कृत्रिम बारिश से प्रदूषण में काफी कमी आ सकती है।

Tags:    

Similar News