Gaza Peace Plan: गाजा युद्ध पर जल्द लगेगा विराम! डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा, इजरायल और हमास ने मिलाया हाथ, जानें पहले चरण में क्या है खास...

इजरायल और हमास के बीच शांति समझौता हो गया है।;

By :  Aryan
Update: 2025-10-09 05:58 GMT

नई दिल्ली। दुनिया को जिसका इंतजार था आखिर में वो घड़ी आ ही गई। करीब 2 साल से चली आ रही जंग का अब अंत हो गया है। इजरायल और हमास ने डोनाल्ड ट्रंप के पीस डील को स्वीकार कर लिया है। इजरायल और हमास के बीच शांति समझौता हो गया है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता में इजरायल और हमास ने शांति समझौते को लेकर करार किया है। इस बात की जानकरी डोनाल्ड ट्रंप ने खुद पूरी दुनिया से साझा किया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा

मुझे यह बताते हुए बहुत गर्व है कि इजरायल और हमास दोनों ने हमारे शांति समझौते के पहले चरण पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इसका अर्थ है कि सभी बंधक जल्द ही रिहा कर दिए जाएंगे और इजरायल भी अपनी फौजों को तय की गई सीमा तक पीछे हटा लेगा। यह एक मजबूत, स्थायी और लंबे समय तक रहने वाली शांति की दिशा में पहला कदम है। सभी पक्षों के साथ इंसाफ किया जाएगा।

इजरायल और हमास के बीच पहले चरण के समझौते का ढाचा

दरअसल, अमेरिका ने ही हमास और इजरायल के बीच पीस डील का ढाचा तैयार किया है। लगातार 2 सालों के संघर्ष के बाद गाजा के लिए यह अहम दिन है। इस समझौते के पहले चरण में मुख्य रूप से मानवीय पहलुओं पर ध्यान दिया गया है। इसमें बंधकों की रिहाई और इजरायली सेना के पीछे हटने आदि के प्रस्ताव भी शामिल हैं।

बंधकों को किया जाएगा रिहा

इस समझौते के तहत सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा। हमास इजरायली बंधकों को तत्काल मुक्त करेगा। जानकारी के अनुसार, हमास के पास 100 से अधिक बंधक हैं। बंधकों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। हमास इस वीकेंड तक बंधकों को रिहा कर सकता है। बंधकों को सुरक्षित रूप से उनके परिवारों तक पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। बंधकों क लिए मेडिकल चेकअप और मनोवैज्ञानिक जांच की भी सुविधा दी जाएगी।

इजरायल फिलिस्तीनी कैदियों को करेगा रिहा

समझौते के मुताबिक, इजरायल भी अपनी जेलों से फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर देगा। हालांकि, अभी इसकी संख्या स्पष्ट नहीं की गई है। लेकिन अब जब डील हो गई है तो रिहाई की प्रक्रिया 72 घंटे के भीतर पूरी करनी होगी। इस कदम से शांति वार्ता की पहली परीक्षा होगी।

इजरायली फौज गाजा पट्टी के कुछ हिस्सों से हटेगी

समझौते के पहले चरण के मुताबिक, इजरायली सेना का निर्धारित किए गए क्षेत्रों तक पीछे हटना है। इसके अनुसार इजरायली फौज गाजा पट्टी के कुछ हिस्सों से हट जाएगी। उन क्षेत्रों से जहां हाल में अधिक संघर्ष देखा गया है।

गौरतलब है कि पहले चरण का मकसद तत्काल संघर्ष पर विराम सुनिश्चित करना है। बता दें कि हमास और इजरायल ने अगले 30 दिनों के अंदर पहले चरण को पूरा करने का लक्ष्य रखा है।


Tags:    

Similar News