नेपाल में GEN-Z PROTEST: सोशल मीडिया बैन करने पर युवाओं ने बोला संसद पर धावा! लाखों प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच जमकर चल रहा है संघर्ष, देखें वीडियो

Update: 2025-09-08 07:55 GMT

नई दिल्ली। नेपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पिछले काफी दिनों से युवा मौजूदा सरकार का विरोध कर रहे हैं तो वहीं सरकार द्वारा इंटरनेट बंद कर दिया गया है। हालांकि अब इसको लेकर भारी विरोध किया जा रहा है। यहां तक कि लाखों की संख्या में प्रदर्शनकारी सड़क पर आ गए हैं, साथ ही जमकर पथरबाजी कर कर रहे हैं। वहीं पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं।

नेपाल की संसद में घुस गए

बता दें कि सरकार की ओर से कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर रोक लगाए जाने के बाद आज राजधानी काठमांडू घाटी सहित देश भर के कई शहरों में गुस्साए युवा विरोध प्रदर्शन करते हुए नेपाल की संसद में घुस गए। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़कर और गेट फांदकर न्यू बानेश्वर स्थित संघीय संसद परिसर में धावा बोल दिया।

पुलिस ने आंसू गैस और पानी की बौछारों का किया इस्तेमाल

वहीं प्रदर्शनकारियों ने पहले शांति बनाए रखने का संकल्प लिया था, लेकिन पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया। इसके बाद हालात बेकाबू हो गए। प्रधानमंत्री केपी ओली की सरकार ने चार सितंबर को फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, वॉट्सऐप, रेडिट और X जैसे 26 सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन लगा दिया था।

Tags:    

Similar News