किसानों के लिए खुशखबरी! खरीफ फसलों पर एमएसपी 50% बढ़ा, जानें कैबिनेट की बैठक के बड़े फैसले

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार के हालिया फैसले से 7 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा होगा;

By :  Divyanshi
Update: 2025-05-28 11:10 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बुधवार को 5 बड़े फैसले लिए गए हैं। इसी दौरान सरकार ने किसानों को सौगात देते हुए, एमएसपी में 50 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने इस संबंध में निर्णय लिया।

खरीफ फसलों पर एमएसपी में बढ़ोतरी

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने खरीफ की फसलों पर लागत से 50 फीसदी अधिकर एमएसपी को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बीते 10 साल में लगातार एमएसपी में बढ़ोतरी की है और हालिया फैसले से 7 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा होगा।

उन्होंने बताया कि सरकार ने खरीफ की फसलों पर एमएसपी को मंजूरी दी है। इसके लिए सरकार ने 2,07,000 करोड़ रुपये का बजट तय किया है। सरकार ने 14 खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य को मंजूरी दी है। सरकार ने ये सुनिश्चित किया है कि किसानों को उनकी लागत के ऊपर न्यूनतम 50% मार्जिन मिले।

ये बड़े फैसले भी लिए गए

साथ ही, किसानों के लिए एक और बड़ा फैसला लिया गया है। इसके मुताबिक किसानों को क्रेडिट कार्ड पर 4% की ब्याज दर पर लोन मिलेगा। एमआईएसएस को 2025-26 के लिए जारी रखने को मंजूरी मिली, जिसके तहत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के माध्यम से सस्ती दर पर अल्पकालिक ऋण मिलता है।

इसके अलावा इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में सरकार की ओर से आंध्रप्रदेश में बड़वेल नेल्लौर फोर-लेन हाइवे को मंजूरी मिली है।

इसके साथ ही कैबिनेट ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में दो मल्टि-ट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दी। इन परियोजनाओं में रतलाम-नागदा तीसरी-चौथी लाइन और वर्धा-बल्लारशा चौथी लाइन शामिल हैं।

Tags:    

Similar News