अलविदा धर्मेंद्र:छठी कक्षा में धर्मेंद्र को हो गया था एक लड़की से प्यार, 'दस का दम' शो में अपनी इस पहली प्रेम कहानी का किया था खुलासा
मुंबई। मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर 2025 को 89 वर्ष की उम्र में मुंबई में हुआ था। उनका निधन कुछ दिनों से चल रही बीमारी और उम्र संबंधी समस्याओं के बाद हुआ। पूरा देश उनकी मौत से सन्न है। हर कोई उनकी मौत का दुख जता रहा है।
पाकिस्तान से जुड़ा धर्मेंद्र के जीवन का किस्सा
धर्मेंद्र को अपने स्कूल के दिनों में एक लड़की से प्यार हो गया था, जिसका नाम हमीदा था। उस समय धर्मेंद्र छठी कक्षा में थे और हमीदा आठवीं कक्षा में थीं। धर्मेंद्र के पिता स्कूल के प्रधानाध्यापक थे। भारत-पाकिस्तान के विभाजन के बाद हमीदा का परिवार पाकिस्तान चला गया, जिससे उनका रिश्ता अधूरा रह गया। धर्मेंद्र ने खुद 'दस का दम' शो में अपनी इस पहली प्रेम कहानी का खुलासा किया था। धर्मेंद्र ने अपनी इस अधूरी मोहब्बत को याद करते हुए एक बार कहा था कि वह आज भी उस लड़की को याद करते हैं और इस दर्द को कविता के रूप में बयां करते हैं। यह किस्सा उनकी निजी जिंदगी का एक दर्द भरा अध्याय है।
उन्होंने बाद में एक कविता में इस दर्द को ऐसे लिखा:
“यूं ही मुस्कुरा देती, मैं पास चला जाता…
वो खामोश रहती, मैं सर झुका देता…
वो पूछती कुछ और थी, मैं कह कुछ और जाता था…
कहकर चली जाती, मैं देखता रह जाता…
वो ओझल हो जाती, मैं सोचता रह जाता—सवाल क्या है, यार?”