गोविंदा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर पत्नी सुनीता आहूजा ने दिया बड़ा बयान, कहा-तुम 63 साल के हो गए हो...सतर्क हो जा बेटा, अभी भी
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा पिछले काफी समय से अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाने वाली उनकी सुनीता आहूजा ने गोविंदा के अफेयर और बेटे के करियर बनाने में गोविंदा के योगदान को लेकर बड़ी बात कही है। दरअसल, अभिनेता गोविंदा के बेटे यश बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर 'ढिशूम' व 'किक 2' जैसी फिल्मों में काम करने के बाद अब अभिनेता के रूप में शुरुआत करने वाले हैं।
गोविंदा ने भी उसकी कोई मदद नहीं की
सुनीता आहूजा ने आगे कहा कि ऐसी लड़कियां बहुत आती हैं। लेकिन, तुम थोड़ी बेवकूफ हो। तुम 63 साल के हो गए हो। तुम्हें टीना की शादी करने की जरूरत है। यश के करियर को देखना चाहिए। इसके अलावा सुनीता ने खुलासा किया कि बेटे यश के करियर में गोविंदा की भूमिका नहीं रही है। यश ने भी कभी गोविंदा से मदद नहीं मांगी। वहीं उन्होंने आगे कहा कि गोविंदा के बेटा होने के नाते उसने कभी उसे यह नहीं कहा, 'आप मेरी मदद करो।' गोविंदा ने भी उसकी कोई मदद नहीं की। मैंने उसके मुंह पर बोला, 'तू बाप है क्या है?'
मैं गोविंदा को माफ नहीं करूंगी
गोविंदा और सुनीता आहूजा अपने रिलेशनशिप को लेकर बीते काफी वक्त से सुर्खियों में हैं। कुछ वक्त पहले दोनों के तलाक को लेकर भी खबरें आई थीं। मगर, बाद में दोनों ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उनका रिश्ता मजबूत है। इसके अलावा गोविंदा के कथित एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबर भी आईं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू ने सुनीता आहूजा ने गोविंदा के कथित अफेयर को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि ऐसी लड़कियां बहुत आती हैं। सुनीता आहूज ने बेटे यश के करियर में गोविंदा के रोल पर भी बात करते हुए कहा कि मैं गोविंदा को माफ नहीं करूंगी। मैं नेपाल की हूं, खुकुरी निकाल दूंगी ना, तो सबकी हालत खराब हो जाएगी। इसलिए बोलती हूं, सतर्क हो जा बेटा, अभी भी।