Gucci की पैरेंट कंपनी Kering ने L’Oreal को बेचा ब्यूटी यूनिट, जानें कितने बिलियन डॉलर की है डील
इस डील की 2026 की पहली छमाही में पूरी होने की उम्मीद की जा रही है।;
नई दिल्ली। Gucci के मालिक Kering ने अपनी ब्यूटी यूनिट L’Oreal को 4 बिलियन यूरो यानी लगभग 4.66 बिलियन डॉलर में बेचने पर सहमति जताई है। इसका फैसला Kering के नए CEO लुका डी मेओ ने लिया है। लुका डी मेओ फिलहाल कंपनी कर्ज घटाने पर फोकस कर रहे हैं। इसके साथ ही फैशन की ओर शिफ्ट करने की कोशिशों में लगे हुए हैं।
L’Oreal को ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने का मिलेगा एक्सक्लूसिव लाइसेंस
दरअसल इस डील के तहत L’Oreal को Kering की फ्रेगरेंस ब्रांड Creed इसके और साथ ही Gucci, Bottega Veneta और Balenciaga जैसे लग्जरी ब्रांड्स के अंडर फ्रेगरेंस और ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने का 50 साल का एक्सक्लूसिव लाइसेंस मिलेगा। बता दें कि Gucci फ्रेगरेंस का मौजूदा लाइसेंस फिलहाल Coty के पास है, जिसकी समय सीमा 2028 में ख्तम होने वाली है। इसके बाद नया लाइसेंस लागू होगा।
Kering ने ब्यूटी सेगमेंट में 60 मिलियन यूरो का झेला नुकसान
Kering पर जून 2025 तक 9.5 बिलियन यूरो का कर्ज और 6 अरब यूरो की लीज लायबिलिटीज थी। इस वजह से निवेशकों की चिंता बढ़ गई थी। कंपनी ने इस डील को बैलेंस शीट को बैलेंस करने के लिए यह अहम कदम उठाया है। Kering ने 2023 में Creed को 3.5 बिलियन यूरो में खरीदा था। लेकिन इसके लिए कंपनी को अपने ब्यूटी सेगमेंट में 60 मिलियन यूरो का नुकसान झेलना पड़ा है।
Gucci की गिरती बिक्री से बढ़ी चिंता
जानकारी के मुताबिक, Kering की कुल इनकम का बहुत बड़ा हिस्सा Gucci से आता है। चीन में घटती मांग की वजह से कंपनी को झटका लगा है। इस गिरावट की वजह से कंपनी दवाब में आ गई है। बता दें कि नए CEO लुका डी मेओ ने पिछले माह पदभार संभालते ही कहा था कि उन्हें कुछ कठिन फैसले लेने पड़ेगें। इसीलिए Kering ने इटालियन ब्रांड Valentino की पूरी हिस्सेदारी खरीदने की योजना टाल दी है और अब रियल एस्टेट संपत्तियों को बेचने की योजना भी बना रही है.
L’Oreal ने की सबसे बड़ी डील
बता दें कि यह डील L’Oreal का अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण होगा। इससे पहले कंपनी ने ऑस्ट्रेलियन ब्रांड Aesop को 2.5 बिलियन डॉलर में खरीदा था। इस डील की 2026 की पहली छमाही में पूरी होने की उम्मीद की जा रही है।