दिल्ली धमाके में हरियाणा नंबर की i20 कार का इस्तेमाल, सलमान के नाम पर थी रजिस्टर्ड

सूत्रों के अनुसार, जिस कार में यह विस्फोट हुआ वह हरियाणा नंबर की i20 कार थी, जो सलमान नाम के व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है। सलमान गुरुग्राम का निवासी बताया जा रहा है।;

By :  DeskNoida
Update: 2025-11-10 18:10 GMT

दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम करीब छह बजकर 56 मिनट पर हुए जोरदार धमाके की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के अनुसार, जिस कार में यह विस्फोट हुआ वह हरियाणा नंबर की i20 कार थी, जो सलमान नाम के व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है। सलमान गुरुग्राम का निवासी बताया जा रहा है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि धमाका लाल किले के ट्रैफिक सिग्नल के पास धीमी गति से चल रही गाड़ी में हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि आस-पास खड़ी कई गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं और इलाके में अफरातफरी मच गई।

सलमान से पूछताछ, गाड़ी बेचने का दावा

पुलिस ने सलमान तक पहुंच बनाई है और उससे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक सलमान ने बताया है कि उसने यह कार कुछ समय पहले बेच दी थी। अब यह जांच की जा रही है कि कार किसे और कब बेची गई थी।

दिल्ली पुलिस हरियाणा पुलिस के संपर्क में

दिल्ली पुलिस ने मामले में हरियाणा पुलिस से संपर्क किया है और एक टीम गुरुग्राम व आसपास के इलाकों में जांच के लिए रवाना हो चुकी है। शुरुआती जांच में पहले कहा गया था कि धमाका एक ईको वैन में हुआ, लेकिन अब पुष्टि हुई है कि विस्फोट i20 कार में हुआ था।

सीसीटीवी फुटेज से सुराग तलाशने की कोशिश

कार के दिल्ली पहुंचने के रूट और घटनास्थल तक उसकी मूवमेंट का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि फुटेज से कार के अंदर सवार लोगों या किसी संदिग्ध की पहचान हो सकेगी।

मौके पर एजेंसियों की टीमें तैनात

घटनास्थल पर दिल्ली पुलिस के अलावा फायर यूनिट, आपदा प्रबंधन दल, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीमें मौजूद हैं। इसके अलावा स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, एनआईए और एनएसजी की टीमें भी मौके पर पहुंच चुकी हैं और जांच में जुटी हैं।

सभी एंगल से हो रही जांच

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिया है कि धमाके की जांच हर एंगल से की जाए। अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह हाई इंटेंसिटी ब्लास्ट प्रतीत होता है। धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी और गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

35 मिनट में आग पर काबू

धमाके के बाद आसपास की करीब 12 गाड़ियों में आग लग गई, जिसे बुझाने में दमकल की टीमों को करीब 35 मिनट का वक्त लगा। घटना के बाद पूरा इलाका धुएं से भर गया और मौके पर अफरातफरी मच गई।

भीड़भाड़ वाले इलाके में धमाका

धमाका उस समय हुआ जब इलाके में भारी भीड़ थी। आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। फिलहाल पुलिस ने इलाके को पूरी तरह घेर लिया है और फॉरेंसिक टीम मौके से साक्ष्य जुटाने में लगी है।

जांच एजेंसियों का कहना है कि फिलहाल यह कहना जल्दबाजी होगी कि धमाके के पीछे कौन जिम्मेदार है, लेकिन शुरुआती सुरागों से साफ है कि यह घटना सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दी गई हो सकती है।

Tags:    

Similar News