मुझ पर जो गुजरी वह बताने आया था... अखिलेश से मिलने के बाद बोले आजम... दोनों की सीक्रेट मुलाकात से सियासी हलचल
आजम खान और अखिलेश यादव की यह बातचीत संगठनात्मक मजबूती और मुस्लिम वोट बैंक की एकजुटता को लेकर भी हो सकती है।;
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान आज पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से मिलने उनके लखनऊ स्थित आवास पहुंचे। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही साथ पार्टी की एकजुटता पर बातचीत की गई। बता दें कि दोनों नेताओं की यह बैठक राजनीतिक तौर पर बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
संगठनात्मक मजबूती और मुस्लिम वोट बैंक की एकजुटता के लिए हुई बैठक
जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच बैठक में प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति और आने वाले चुनावों को लेकर रणनीति पर चर्चा की जा रही है। साथ ही पार्टी सूत्रों का कहना है कि कि आजम खान और अखिलेश यादव की यह बातचीत संगठनात्मक मजबूती और मुस्लिम वोट बैंक की एकजुटता को लेकर भी हो सकती है। यह मुलाकात करीब 30 मिनट तक चली।
वहीं बता दें कि दोनों नेताओं के बीच आखिरी बार सार्वजनिक तौर पर 8 अक्टूबर को रामपुर में हुई थी। इस मुलाकात में बस दोनों ही मौजूद रहे थे।
क्या बोले आजम
बता दें कि बैठक के बाद आजम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि - अखिलेश बिहार चुनाव में मशरूफ हैं। मैं अपनी दास्तां लेकर उनके पास आया था। अपना दर्द बयां किया। मुझ पर जो गुजरी वह बताने आया था। हमारे बीच क्या-क्या बातें हुई, यह नहीं बता पाऊंगा।