गृहमंत्री का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए...TMC सांसद महुआ मोइत्रा के बिगड़े बोल! अमित शाह को लेकर दिया विवादित बयान
नई दिल्ली। TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने बयान देते हुए सारी हदें पार कर दी है। यहां तक कि TMC सांसद ने अमित शाह को लेकर कहा कि गृहमंत्री का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए। महुआ ने यह बयान बंगाल में अवैध घुसपैठियों से जुड़ी कार्रवाई को लेकर दिया है।
पहली पंक्ति में बैठे गृहमंत्री उनकी बात सुन खीसें निपोर रहे थे
दरअसल, महुआ ने कहा कि मेरा उनसे साफ सवाल है। वो सिर्फ घुसपैठिया… घुसपैठिया… घुसपैठिया बोल रहे हैं। हमारा जो बॉर्डर है, उसकी रखवाली जो एजेंसी कर रही है, वो केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आती है। हाालंकि उन्होंने आगे कहा कि पीएम ने 15 अगस्त को लाल किले से कहा कि घुसपैठ हो रही है और उसकी वजह से डेमोग्राफी चेंज हो रही है। जब पीएम यह बात कह रहे थे तो पहली पंक्ति में बैठे गृहमंत्री उनकी बात सुन खीसें निपोर रहे थे और ताली बजा रहे थे।
अमित शाह का सिर काट कर टेबल पर रख देना चाहिए
बता दें कि महुआ ने कहा कि अगर भारत की सीमाओं की रक्षा करने वाला कोई नहीं है। अगर दूसरे देश के लोग रोजाना सौ, हजार और लाखों की संख्या में घुसपैठ कर रहे हैं और हमारी मां-बहनों पर नजर डाल रहे हैं, हमारी जमीनें छीन रहे हैं, तो पहले आपको अमित शाह का सिर काट कर टेबल पर रख देना चाहिए। वहीं अब ऐसा लगता कि उनके इस बयान के बाद सियासी गलियारों में संग्राम मच सकता है। देखने वाली बात होगी कि सत्ताधारी पार्टी महुआ के इस विवादित बयान को किस तरह से लेती है।