जीएसटी में कटौती से कैसे बढ़ेगी मिडिल क्लास की इनकम? अमित शाह ने समझाया पूरा गणित

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लागू होने वाले अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार न केवल देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे, बल्कि मध्यम वर्ग की आय और बचत को भी बढ़ाएंगे।;

By :  DeskNoida
Update: 2025-09-22 16:24 GMT

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लागू होने वाले अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार न केवल देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे, बल्कि मध्यम वर्ग की आय और बचत को भी बढ़ाएंगे।

सोमवार से लागू हुए ये सुधार, जिन्हें शाह ने ‘जीएसटी बचत उत्सव’ बताया, भारत को दुनिया के सबसे समृद्ध देशों की राह पर आगे ले जाने में अहम साबित होंगे।

मिडिल क्लास की अतिरिक्त आय बढ़ेगी

अमित शाह ने बताया कि नई जीएसटी दरों में कटौती से दैनिक आवश्यक वस्तुएं, स्वास्थ्य उत्पाद, इलेक्ट्रॉनिक सामान और शैक्षणिक सामग्री काफी सस्ती होंगी। इससे लोगों की जेब पर कम बोझ पड़ेगा और उनकी अतिरिक्त आय बढ़ेगी। यह सुधार नागरिकों को ज्यादा बचत करने और आर्थिक रूप से मजबूत बनने का अवसर देंगे।

390 से अधिक वस्तुओं पर जीएसटी में कटौती

शाह ने कहा कि 390 से ज्यादा वस्तुओं पर टैक्स में ऐतिहासिक कमी की गई है। इसमें खाद्य और घरेलू सामान, घर निर्माण सामग्री, ऑटोमोबाइल, कृषि उत्पाद, सेवाएं, खिलौने, खेल सामग्री, हस्तशिल्प, शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य और बीमा क्षेत्र शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि डेयरी उत्पादों पर जीएसटी शून्य कर दिया गया है, जबकि साबुन, टूथब्रश, टूथपेस्ट, शैम्पू और बालों का तेल जैसी रोजमर्रा की वस्तुएं अब पहले से काफी सस्ती मिलेंगी।

महिलाओं और किसानों के लिए बड़ा तोहफा

अमित शाह ने कहा कि यह सुधार माताओं और बहनों के लिए मोदी सरकार का नवरात्रि पर तोहफा है। वहीं, किसानों को कृषि उपकरण और उर्वरक पर जीएसटी में कटौती से बड़ी राहत मिली है।

वाहनों पर टैक्स में कमी से अब आम लोग भी आसानी से वाहन खरीदने का निर्णय ले सकेंगे। शाह ने नागरिकों से अपील की कि वे दैनिक उपयोग की वस्तुओं में स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं।

Tags:    

Similar News