ऋतिक रोशन की ‘काबिल 2’ पर लगी मुहर! फैंस के बीच दौड़ी खुशी की लहर ...
ऋतिक रोशन की फिल्मों की लिस्ट में 'काबिल' एक दमदार अभिनय के लिए जाती है।
मुंबई। फिल्म निर्माता द्वारा 'काबिल 2' की पुष्टि होते ही प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई। ऋतिक रोशन की फिल्मों की लिस्ट में 'काबिल' एक दमदार अभिनय के लिए जाती है। दरअसल इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने रोहन भटनागर का रोल प्ले किया है, जो कि एक अंधा व्यक्ति है, जिसका पेशा वॉइस आर्टिस्ट का है। लेकिन अचानक रोहन भटनागर के जिंदगी में तूफान आ जाता है। इसके बाद वो इंसाफ की लड़ाई लड़ता है। बता दें कि अब, इस शानदार फिल्म का सीक्वल आने वाला है।
फिल्म 'काबिल' के सीक्वल पर लगी मुहर
जानकारी के मुताबिक, एक फैंस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बदले की थ्रिलर फिल्मों में से यह मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है! ऋतिक रोशन ने संजय गुप्ता की इस शानदार और एक्साइटिंग फिल्म में ब्लाइंड हीरो के रूप में बेहतरीन अभिनय किया है। मुझे बस यही पूछना है कि काबिल 2 कब देखने को मिलेगी! बहुत इंतजार है, इस पर फिल्म मेकर संजय गुप्ता ने फैंस को जवाब दिया है। उन्होंने लिखा कि यह फिर से धमाकेदार है, इस बार कहीं अधिक जानलेवा होगा।
काबिल में ऋतिक की एक्टिंग को दर्शकों ने सराहा था
इस फिल्म में ऋतिक रोशन के शानदार अभिनय को दर्शकों ने सराहा था। उन्होंने रोहन की मासूमियत, दिल टूटने का दर्द और फिर बदला लेने की तरीके से पर्दे पर बहुत अच्छे से उतारा था जिसने दर्शकों का दिल छू लिया था। क्रिटिक्स और दर्शकों ने कहा था कि ऋतिक ने अकेले ही फिल्म को संभाला और अपने दम पर एक बदले की कहानी को एक नया आयाम में प्रस्तुत किया।
सीक्वल के लिए ऋतिक ने लिया था काबिल का नाम
वहीं काबिल 2 की कंफर्मेशन ऋतिक रोशन के बयान देने के लगभग एक साल बाद हुई है कि फिल्म एक सीक्वल की हकदार है। दरअसल जनवरी 2025 में द रोशन्स के प्रमोशन के दौरान, ऋतिक एक प्रमोशनल वीडियो में नजर आए थे, जब उनसे पूछा गया कि उनकी किस फिल्म का सीक्वल बनना चाहिए। अभिनेता ने कहा कि मैं काबिल को चुनूंगा।