'मैं क्षमा मांगता हूं...', कांवड़ यात्रा पर विवादित कविता मामले में शिक्षक रजनीश गंगवार ने मांगी माफी, जानें क्या है वजह

बता दें कि रजनीश गंगवार की माफी ऐसे समय में आई हैं जब उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।;

Update: 2025-07-17 04:56 GMT

बरेली। यूपी के बरेली में कांवड़ यात्रा पर विवादित कविता सुनाने वाले शिक्षक रजनीश गंगवार पर एफआईआर के बाद सियासत तेज हो गई है। दरअसल एक तरफ विरोधी दल जहां इस मुद्दे को लेकर योगी सरकार को घेरने की कोशिश में कर रहा है, वहीं दूसकी तरफ अब शिक्षक का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने कविता को लेकर माफी मांग ली है। वीडियो में वो ये कहते हैं कि उनका किसी की भावना को आहत करने का उद्देश्य नहीं था और न ही वो सरकार या धर्म के विरोध हैं।

शिक्षक रजनीश गंगवार ने मांगी माफी

वायरल वीडियो में शिक्षक रजनीश गंगवार अपनी कविता को लेकर माफी मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैं सरकार का समर्थक हूं और भविष्य में उनसे इस तरह की गलती नहीं होगी। अगर मेरी कविता से किसी की भावना आहत हुई है तो मैं क्षमा मांगता हूं। मेरा उद्देश्य केवल बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करना था।"

एफआईआर हो गई थी दर्ज

बता दें कि रजनीश गंगवार की माफी ऐसे समय में आई हैं जब उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जिसके बाद वायरल वीडियो के देखकर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दें रहे है। लोगो का कहना है कि शिक्षक ने दबाव में आकर माफी मांगी है। हालांकि अब देखना होगा कि प्रशासन के द्वारा रजनीश गंगवार के खिलाफ दर्ज मामले में क्या होता है।

क्या था मामला

दरअसल कुछ दिनों पहले बरेली के बहेड़ी स्थित एमजीएम इंटर कॉलेज के शिक्षक रजनीश गंगवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वो कॉलेज की मॉर्निंग असेंबली में कांवड़ यात्रा को लेकर एक विवादित कविता का पाठ सुनाते हुए नजर आते है। इस कविता में वो कहते हैं कि 'तुम कांवड़ लेने मत जाना, तुम ज्ञान का दीप जलाना'। उनकी इस कविता पर हिन्दू संगठनों ने तीखी प्रतिक्रिया जताई और कहा कि एक तरफ सरकार कांवड़ियों के लिए व्यवस्था कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ स्कूल टीचर ऐसी कविता के जरिए माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। जिसके बाद से ही से विवाद बढ़ गया।

Tags:    

Similar News