मर जाऊंगी पर तेरा साथ नहीं छोडूंगी... शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका ने प्रेमी के घर दिया धरना, जानें मामला
युवती के परिजनों ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह अपने निर्णय पर अड़ी रही। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने युवती को समझाने की कोशिश की।;
मुरादाबाद। हर दिन प्यार में पागलपन और जुनून की कई कहानियां सामने आती हैं। कई लोग प्यार के चलते कुछ भी कर डालते हैं। ऐसा ही एक मामला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के एक गांव से आया है। जहां प्रेमिका अपने प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ गई। युवती ने आरोप लगाते हुए बताया कि प्रेमी ने उससे शादी करने का वादा किया था, लेकिन अब वह मुकर रहा है। साथ ही युवती ने आत्महत्या करने की धमकी भी दे डाली।
युवती ने आत्महत्या करने की दी धमकी
बता दें कि युवती ने धमकी देते हुए कहा कि अगर प्रेमी ने उससे शादी नहीं की, तो वह आत्महत्या कर लेगी। युवती के परिजनों ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह अपने निर्णय पर अड़ी रही। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने युवती को समझाने की कोशिश की। पुलिस ने कहा कि दोनों पक्षों को बातचीत करनी होगी और कोई समाधान निकालना होगा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक युवती ने बताया कि वह और उसका प्रेमी एक-दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं। लेकिन प्रेमी के परिजन उनके रिश्ते के खिलाफ हैं। जब प्रेमी ने शादी से इनकार कर दिया, तो वह उसके घर के सामने धरने पर बैठ गई।