दिवंगत ADGP वाई.पुरन कुमार की IAS पत्नी ने CM को लिखा पत्र, DGP शत्रुजीत कपूर पर लटकी तलवार, जानें पूरा मामला

अमनीत ने आरोप लगाया है कि घटना के 48 घंटे बीत जाने के बावजूद चंडीगढ़ पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की है।;

By :  Aryan
Update: 2025-10-09 13:06 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ADGP वाई.पुरन कुमार ने सुसाइड कर लिया है। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। बता दें कि उनकी पत्नी और हरियाणा कैडर की आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार ने सीएम को एक भावनात्मक और तीखा पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने डीजीपी के साथ ही कई अन्य उच्च अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दिवंगत आईपीएस की पत्नी ने मांग की है कि आत्महत्या नोट में नामित सभी आरोपियों के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कर उन्हें निलंबित करके और हिरासत में ले लिया जाए। इसके साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर आग्रह किया है।

दिवंगत आईपीएस की पत्नी अमनीत ने लिखा पत्र

अमनीत ने अपने पत्र में लिखा है कि उनके पति वाई. पुरन कुमार एक ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ और सम्मानित अधिकारी थे। उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक के सम्मान से नवाजा गया था। वो एक प्रेरणास्रोत अधिकारी थे। उन्होंने समाज के कमजोर वर्गों में न्याय और समानता की भावना को जाग्रत किया था।

सुसाइड नोट के अंतिम बयान को सबूत माना जाए

पत्र में आगे लिखा गया है कि सुसाइड नोट में साफ-साफ उन अफसरों के नाम दर्ज हैं जिन्होंने मेरे पति को लगातार मानसिक प्रताड़ना, अपमान और उत्पीड़न झेलने को मजबूर किया है। उनके इस अंतिम बयान को कानूनी सबूत माना जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया है कि घटना के 48 घंटे बीत जाने के बावजूद चंडीगढ़ पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की है। गौरतलब है कि शिकायत और सुसाइड नोट में संज्ञेय अपराध का स्पष्ट वर्णन किया गया है। उन्होंने आगे लिखा कि आरोपियों के प्रभाव के चलते पुलिस कार्रवाई से बच रही है।

DGP शत्रुजीत कपूर की चर्चा

जानकारी के मुताबिक, डीजीपी शत्रुजीत कपूर सीएम नायब सैनी से मिलने सीएम के आवास पहुंचे हैं। क्योंकि अमनीत पी कुमार ने पत्र में उन पर साफ आरोप लगाया है कि चंडीगढ़ पुलिस ने 48 घंटे बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है। इससे कारण साफ पता चल रहा है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि DGP शत्रुजीत कपूर को शीघ्र ही हटाया जा सकता है और उनकी जगह नए कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति हो सकती है।


Tags:    

Similar News