ICC Rankings: साल खत्म होने पर ऐसी है टीम इंडिया की रैंकिग! टेस्ट में फ्लॉप तो जानें वनडे और टी20 में टीम का हाल
नई दिल्ली। अब साल 2025 खत्म होने को है, वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट पर विराम लग गया है। अब दुनियाभर की टीमें अगले साल ही मैदान पर खेलने के लिए उतरेंगी। इस बीच एक नजर इस बात पर जरूर डाली जानी चाहिए कि साल 2025 के खत्म होते होते भारतीय टीम की रैंकिंग तीनों फॉर्मेट में कैसी है। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2025 ठीकठाक रहा। जहां कई अहम और बड़े मुकाबले जीते गए। वहीं कुछ में कड़वी हार का भी सामना करना पड़ा।
भारत की रेटिंग 121 पर
बता दें कि अब टीम इंडिया 11 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी। इसमें अभी वक्त है। इस बीच अगर तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम की रैंकिंग की बात की जाए तो दो में तो टीम इंडिया पहले नंबर पर है, लेकिन एक में काफी नीचे है। इसके बाद बात वनडे की करते हैं। आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भी टीम इंडिया पहले नंबर पर है। यहां भारत की रेटिंग इस वक्त 121 की चल रही है। यहां भी टीम इंडिया दूसरे नंबर की टीम से काफी ज्यादा आगे है। यहां दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है, जिसकी रेटिंग 113 की चल रही है। अब इसी दूसरे नंबर की टीम से भारतीय टीम जनवरी में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। इसके बाद फिर से बदलाव होता हुआ नजर आ सकता है, हालांकि इस बात की संभावना काफी कम है कि भारतीय टीम की रैंकिंग ज्यादा कम हो।
टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का जलवा नहीं
टेस्ट क्रिकेट की बात की जाए तो यहां टीम इंडिया का जलवा नहीं है। आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले नंबर पर काबिज है। उसकी रेटिंग अभी 124 की चल रही है। दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम है, जिसकी रेटिंग अभी 116 की चल रही है। इसके बाद इंग्लैंड है, जिसकी रेटिंग 112 की है। इसके बाद नंबर भारत का आता है। टीम इंडिया 104 की रेटिंग के साथ नंबर चार पर है, जिसे काफी खराब कहा जाएगा। अब टीम इंडिया को आने वाले वक्त में जो भी टेस्ट होंगे, उसमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा, ताकि उसकी रेटिंग में सुधार हो। दरअसल, टी20 विश्व कप फरवरी में होना है। यहां टीम इंडिया पहले नंबर की कुर्सी पर बैठा है। टी20 की आईसीसी रैंकिंग में टीम इंडिया की रेटिंग 272 की है। जो दूसरे नंबर की टीम से काफी अच्छी है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है, जिसकी रेटिंग 267 की है।