ICC: आईसीसी रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल ने लगाई लंबी छलांग, पहुंचे पांचवें पायदान पर
यशस्वी लंबी रेस का घोड़ा साबित हो रहे हैं;
नई दिल्ली। टीम इंडिया के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड दौरे में फैंस का दिल जीत लिया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए टीम इंडिया की ओर से अपनी दमदार भूमिका पेश की। इसके लिए यशस्वी को बहुमूल्य उपहार भी दिया गया है।
यशस्वी को बहुमूल्य उपहार भी दिया गया
यशस्वी ने आईसीसी मेंस टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। उन्होंने इस टेस्ट सीरीज में 400 से ज्यादा रन बनाए थे। जबकि भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल जिन्होंने इस सीरीज में 754 रन बनाए थे उन्हें नुकसान हुआ है।
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जो रूट नंबर एक बल्लेबाज
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के बाद अब आईसीसी ने नई टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें इंग्लैंड के जो रूट पहले नंबर की कुर्सी पर बने हुए हैं। उनकी रेटिंग अब बढ़कर 908 तक पहुंच गई है। भारतीय टीम के खिलाफ आखिरी टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करने वाले हैरी ब्रूक को इस बार एक नंबर का फायदा हुआ है। हैरी ब्रूक तीसरे से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग 868 हो गई है। इस बीच केन विलियमसन को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे दो से तीन नंबर पर चले गए हैं। उनकी रेटिंग 858 की हो गई है। स्टीव स्मिथ अपनी नंबर चार की कुर्सी को बरकरार रखने में कामयाब हुए हैं। उनकी रेटिंग 816 की हो गई है।
यशस्वी जायसवाल पांचवें पायदान पर पहुंचे
यशस्वी जायसवाल आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में पांचवें पायदान पर पहुंच चुके हैं, इससे वो लंबी रेस का घोड़ा साबित हो रहे हैं। टीम इंडिया की ओर से यशस्वी अभी टॉप पर हैं। उनकी रेटिंग भी बढ़कर अब 792 की हो गई है।
डेरिल मिचेल को मिला फायदा और शुभमन गिल को नुकसान
न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने भी इस बार छलांग मारी है। डेरिल अब 748 की रेटिंग के साथ नंबर 9 पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के बेन डकेट 747 की रेटिंग के साथ नंबर दस पर बने हुए हैं। इन सबके बीच अहम नुकसान भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल का हुआ है। अब गिल टॉप 10 से बाहर हो गए हैं।