'समझ आया तो ठीक वरना परिवारों को नहीं छोड़ेंगे... कनाडा में पंजाबी सिंगर तेजी कहलों पर फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई के कट्टर दुश्मन ने ली जिम्मेदारी

गोदारा गैंग की तरफ से फायरिंग की जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई है। लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के बीच कट्टर दुश्मनी है।;

Update: 2025-10-22 05:04 GMT

नई दिल्ली। भारत के सभी बड़े गैंगस्टर और अपराधियों के लिए कनाडा अपराध करने के लिए सेफ डेस्टिनेशन बनता हुआ नजर रहा है। दरअसल एक बार फिर कनाडा में फायरिंग हुई है।बीते दिनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फायरिंग की एक घटना को अंजाम दिया था। अब रोहित गोदारा गैंग ने भी ताबड़तोड़ फायरिंग करवाई है। गोदारा गैंग की तरफ से फायरिंग की जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई है। लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के बीच कट्टर दुश्मनी है।

गैंग ने दी धमकी

रोहित गोदारा से जुड़े गैंगस्टर महेंद्र सरण ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ''जय श्री राम, राम राम सभी भाईयों को। मैं (महेंद्र सरण दिलाना) (राहुल_रिनाउ) (विक्की_फलवान) भाइयों, ये जो (कनाडा) में (तेजी कहलों) पर गोलीबारी हुई है, वो हमने करवाई है। इसके पेट में गोलियां लगी हैं। इससे समझ गया तो ठीक नहीं तो अगली बार मार देंगे! ये हमारे दुश्मनों को फाइनेंशियल सपोर्ट करना, वेपन देना, कनाडा में हमारे भाइयों की मुखबरी करना और उन पर अटैक करने की प्लानिंग करता था। हमारे भाईयों की तरफ देखना तो दूर की बात अगर कोई सोचेगा भी तो वो हाल करेंगे जो इतिहास के पनो में गूंजेगा।''

परिवारों को नहीं छोड़ेंगे

पोस्ट में आगे कहा गया कि मैं यह साफ कर दूं, अगर कोई गलती से भी हमारे दुश्मनों का साथ देता है या उनकी किसी भी तरह से मदद करता है, तो हम उनके परिवारों को नहीं छोड़ेंगे। हम उन्हें खत्म कर देंगे। यह सभी भाइयों, बिजनेसमैन, बिल्डर, हवाला ऑपरेटर और बाकी सभी के लिए एक चेतावनी है। अगर कोई मदद करता है, तो वह हमारा दुश्मन होगा। यह तो बस शुरुआत है। देखते हैं आगे क्या होता है।

Tags:    

Similar News