बेतिया पुलिस लाइन में पुलिस के जवान ने अपने साथी को 11 गोली मारकर मौत के घाट उतारा
बेतिया। बिहार के बेतिया पुलिस लाइन में पुलिस के एक जवान ने अपने साथी जवान पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। साथी जवान के 11 गोली लगी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। गोली चलने से पहले दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। मौके पर पहुंचने साथियों ने अधिकारियों को घटा से अवगत कराया। पुलिस के जवानों ने आरोपी पुलिसकर्मी को पकड़ कर पूछताछ शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान सोनू कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि उसके साथी परमजीत कुमार ने सोनू कुमार को 11 गोलियां मारी हैं , जबकि उसने कुल 20 गोलियां फायर की थी। अन्य सिपाहियों ने बताया कि बेतिया के पुलिस लाइन परिसर में किसी बात को लेकर परमजीत कुमार और सोनू कुमार के बीच कहा सुनी हुई। परमजीत कुमार ने अपने साथी पुलिस कांस्टेबल सोनू कुमार के ऊपर अपनी एसएलआर तान दी। तब तक दोनों में कहासुनी होती रही। इसी दौरान परमजीत सोनू पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा।
आरोपी परमजीत कुमार भागने लगा, लेकिन अन्य जवानों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य सिपाहियों का कहना है कि दोनों में पूर्व का विवाद था, लेकिन असली वजह क्या थी, फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।