Ind-Pak Ceasefire: पाकिस्तानी सेना बॉर्डर पर फिर की गोलीबारी, पहलगाम हमले के बाद लगातार 12वें दिन सीजफायर का उल्लंघन

पिछले 12 दिनों में पाकिस्तानी सेना ने करीब 40 बार सीजफायर का उल्लंघन किया है।;

Update: 2025-05-06 06:21 GMT

नई दिल्ली। पाकिस्तानी सेना लगातरा सीजफायर तोड़ने से बाज नहीं आ रही है। पांच और छह मई की रात में पाकिस्तानी सेना ने बॉर्डर पर सीजफायर फिर से तोड़ा है। पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान ने लगातार बारहवें दिन जम्मू-कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन किया है।

इन इलाकों में हुआ सीजफायर का उल्लंघन

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुला, पुंछ, राजोरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टर के सामने एलओसी के उस पार अपनी चौकियों से बिना उकसावे के छोटे हथियारों से फायरिंग की है।

इससे पहले सोमवार को भी पाकिस्तान ने एलओसी पर भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर फायरिंग की। भारतीय सेना ने भी इसका कड़ा जवाब दिया है। बता दें, पिछले 12 दिनों में पाकिस्तानी सेना ने इन सेक्टरों में करीब 40 बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। इससे जम्मू-कश्मीर के आस-पास के गांवों में डर का माहौल बना हुआ है।

Tags:    

Similar News