IND vs NZ 5th T20: ईशान और सूर्या की धुआंधार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दिया 272 लक्ष्य

ईशान किशन ने जड़ा शानदार शतक, 43 गेंद पर 103 रनों की धमाकेदार पारी खेली

Update: 2026-01-31 15:10 GMT

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है। मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने टीम में 3 बदलाव किए हैं। इस सीरीज के अब तक 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया 3-1 की अजेय बढ़त बना चुकी है। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 231 दमदार पारी खेली है।

सूर्यकुमार ने 68 रनों की धमाकेदार पारी खेली

बता दें कि आज के मैच में भी भारत के ओपनर ने कुछ खास कमाल नहीं किया लेकिन ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कमाल की पारी खेली है। दोनों की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ विशाल स्कोर बनाने में कामयाब हो पाई है। हालांकि सूर्यकुमार ने 68 रनों की धमाकेदार पारी खेली है जबकि ईशान ने 103 रनों की धुआंधार पारी खेली है। वहीं हार्दिक पंड्या ने 17 गेंद पर 42 रनों की पारी खेली है। 

Tags:    

Similar News