ईरान में ट्रंप की धमकी के बीच हुआ हमला! कई गाड़ियां और दुकानें तबाह, रिहायशी इमारत में विस्फोट, कई लोगों की मौत
नई दिल्ली। ईरान से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, खाड़ी तट पर स्थित ईरानी शहर बंदर अब्बास में एक इमारत में विस्फोट हुआ। हालांकि विस्फोट का कारण अभी तक अज्ञात है। ईरान की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह विस्फोट शहर के मोअल्लम बुलेवार्ड इलाके में स्थित एक आठ मंजिला इमारत में हुआ, जिससे दो मंजिलें, कई वाहन और दुकानें नष्ट हो गईं।।
खाड़ी में अमेरिकी सैन्य तैनाती के बीच ईरान के सेना प्रमुख अमीर हातमी ने कड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी खतरे का तुरंत जवाब देने के लिए बल पूरी तरह तैयार हैं।
रिहायशी इमारत में विस्फोट हुआ
बता दें कि खाड़ी में अमेरिकी सैन्य तैनाती के बीच ईरान के सेना प्रमुख अमीर हातमी ने कड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी खतरे का तुरंत जवाब देने के लिए बल पूरी तरह तैयार हैं। ईरान के अहवाज शहर में गैस लीकेज से एक रिहायशी इमारत में विस्फोट हुआ। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। राहत और बचाव का काम तेजी से जारी है। विस्फोट के बाद मलबे से एक बच्चे को बचावकर्मी को निकालते नजर आए।
ट्रंप की धमकी के बीच हुआ धमाका
राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की तरफ से आक्रामक बयानबाजी के बाद अमेरिका द्वारा इस क्षेत्र में एक एयरक्राफ्ट कैरियर ग्रुप तैनात किए जाने के बाद ईरान में यह धमाका एक तनावपूर्ण समय में हुआ।