सलमान खान ने ट्रोलर्स की कर दी बोलती बंद! कहा-ये रोमांटिक लुक है, पर कर्नल हूं भईया...देखें मजेदार वीडियो
मुंबई। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान बड़ी वापसी की तैयारी में हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। सलमान खान के अपोजिट फिल्म में चित्रांगदा सिंह नजर आने वाली हैं। हाल ही में जानकारी मिली थी कि 15 दिन का दोबारा शूट शुरू हो गया है। जिसमें मेकर्स न सिर्फ पैचवर्क पूरा करेंगे, बल्कि कुछ एडिशनल सीन भी शूट किए जाएंगे। हालांकि, फिल्म का अबतक टीजर और एक गाना मातृभूमि रिलीज किया जा चुका है।
एक सीन के लिए जमकर किया ट्रोल
बता दें कि फिल्म का टीजर सामने आने के बाद से ही सलमान खान को एक सीन के लिए जमकर ट्रोल किया गया। अब भाईजान ने ट्रोलर्स को क्रिकेट के मैदान से बल्ला उठाकर करारा जवाब दिया है। वो कहते दिखे- कर्नल हूं भईया। दरअसल ISPL T10 लीग का यह तीसरा सीजन जारी है। जिसमें सलमान खान की टीम भी खेल रही है। 30 जनवरी को सलमान खान की दिल्ली सुपरहीरोज का मैच चेन्नई सिंगम से हुआ। जिसके लिए सलमान खान भी अपनी टीम को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचे हुए थे। एक्टर के सामने साउथ एक्टर Suriya Sivakumar की टीम थी
सलमान खान ने ट्रोलिंग पर की बात
वहीं इस दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने सलमान खान से बात की थी। साथ ही सलमान खान ने ट्रोलिंग को लेकर बातचीत की। ISPL मैच के दौरान सलमान खान स्टेडियम में मोहम्मद कैफ के साथ नजर आए। इस दौरान उन्होंने भाईजान को कहा कि गलवान फिल्म का टीजर जो था, उसमें जैसे आपने लकड़ी पकड़ी है वैसे बैट पकड़ के दिखा दीजिए। जिस पर सलमान खान ने बल्ला उठाया और मुड़कर ठीक उसी तरह पोज दिया।
किसी को समझ आता है कि ये रोमांटिक लुक है
साथ ही उन्होंने कहा कि पहले ऐसे, फिर यूं देखा हूं और किसी को समझ आता है कि ये रोमांटिक लुक है। पर कर्नल हूं भईया, यह कर्नल का लुक है जो समझता है कि अपनी टीम वालों को और जवानों को कैसा हौसला दे। वैसा लुक इनको भी दे सकता हूं और वो माइक पर चिल्लाने लगे। पर उस लुक का कोई मतलब है नहीं। तो ऐसा ही चलता है और ऐसे ही चलता रहेगा। आप लोगों की दुआ से।