IND vs SA: वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया को बड़ा झटका, ICC ने इस मामले में सुनाई सजा

Update: 2025-12-08 11:15 GMT

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच (ODI) के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना आगामी टी20ई श्रृंखला से ठीक पहले लगा है, जिससे टीम को झटका लगा है। आईसीसी ने बताया कि अमीरात आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने यह सजा दी, जब केएल राहुल की टीम टाइम अलाउंस को ध्यान में रखने के बाद भी दो ओवर पीछे रह गई थी।

क्या है जुर्माना का कारण

जानकारी के मुताबिक भारतीय टीम रायपुर में 3 दिसंबर को हुए दूसरे वनडे मैच में निर्धारित समय में दो ओवर कम फेंक पाई थी। आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 (न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित) के अनुसार, टीम के खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

केएल राहुल ने अपराध स्वीकारा

बता दें कि जब सजा दी जाती है तो खिलाड़ियों पर हर उस ओवर के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है जो उनकी टीम तय समय में नहीं फेंक पाती है। कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने अपराध स्वीकार कर लिया और प्रस्तावित सजा मान ली, इसलिए औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी।

रायपुर में हार गई थी टीम इंडिया

दरअसल भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 3 मैचों की वनडे सीरीज भारत ने 2-1 से जीत ली है, हालांकि जिस मैच के लिए टीम इंडिया को सजा मिली है उसमे दक्षिण अफ्रीका टीम ने जीत दर्ज की थी। रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में विराट कोहली (102) और ऋतुराज गायकवाड़ (105) ने शतक जड़ा था, जिसकी मदद से टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। बता दें कि स्टेडियम में ओस के कारण दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान हो गई थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए एडन मार्क्रम ने 110 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस मैच को जीतकर मेहमान टीम ने सीरीज बराबर कर ली थी, हालांकि निर्णायक वनडे में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम की।

Tags:    

Similar News