IND vs SA: सीरीज जीतने के इरादे से उतरेंगी दोनों टीम! भारतीय टीम में हो सकते हैं बड़े बदलाव, जानें कब और कहां देख पाएंगे आखिरी मुकाबला
नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांचवां टी20 मैच और आखिरी मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अब तक जो चार मैच हुए हैं, उसमें से चौथा मुकाबला खराब मौसम के कारण रद्द कर दिया गया था। लेकिन इससे पहले जो तीन मैच हुए, उसमें से दो मैच भारतीय टीम ने अपने नाम किए, वहीं एक में साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी। अब आखिरी मैच से ही सीरीज का फैसला होगा। वहीं दोनों टीम आज सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेंगे।
शाम को सात बजे से शुरू होगा मुकाबला
आज अहमदाबाद में होने वाले मैच की टाइमिंग की बात की जाए तो ये शाम को सात बजे से शुरू होगा। इससे आधे घंटे पहले यानी साढ़े छह बजे टॉस होगा। अहमदाबाद के अभी के मौसम के हिसाब से अंदाजा लगाय जा रहा है कि मैच होगा, इस बार मौसम रुकावट नहीं डाल पाएगा। यानी चौथे मैच में जिस तरह से मजा किरकिरा हुआ था, वो इस बार होते हुए नजर नहीं आता। मैच शाम को सात बजे से शुरू होकर रात को 11 बजे तक चल सकता है।
यहां देख पाएंगे मैच
भारत बनाम साउथ अफ्रीका पूरी सीरीज के टेलीकास्ट राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं। यानी अगर आप टीवी पर मैच लाइव देखना चाहते हैं तो उसे स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं, वहीं अगर मैच को लाइव मोबाइल पर देखना चाहते हैं तो जियो हॉट स्टार पर जाना होगा। साथ ही अगर आपके पास स्मार्ट टीवी है तो वहां भी जियो हॉट स्टार एप पर लाइव मैच का आनंद लिया जा सकता है।
गिल की चोट बदल देगी प्लेइंग-XI?
इस अहम मैच से पहले भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। उपकप्तान शुभमन गिल के पैर में चोट लगी है और उनके खेलने को लेकर संशय बना हुआ है। हालांकि वह टीम के साथ अहमदाबाद पहुंचे हैं, लेकिन मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। अगर गिल फिट नहीं होते हैं, तो टीम मैनेजमेंट को ओपनिंग जोड़ी में बदलाव करना पड़ सकता है। गिल की चोट के चलते संजू सैमसन के ओपनिंग करने की पूरी संभावना है। संजू इससे पहले भी अलग-अलग पोजिशन पर बल्लेबाजी कर चुके हैं और पावरप्ले में तेजी से रन बनाने की काबिलियत रखते हैं। उनके साथ अभिषेक शर्मा ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।