IND vs SA: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से दिया मात! 2-1 से बनाई बढ़त
नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच धर्मशाला में टी20 सीरीज का तीसरा मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को ये मैच जीतने के लिए 118 रन का टारगेट दिया। हालांकि टीम इंडिया ने इस मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज किया है।
बता दें कि भारतीय टीम ने 2-1 से बढ़त बना लिया है। टीम इंडिया के ओपनर ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं टीम इंडिया ने 60 रन पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था। अभिषेक शर्मा 35 रन की पारी खेलकर आउट हो गए थे। शुभमन गिल ने 28 बॉल पर 28 रन बनाकर हुए आउट।