टी20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराया, शुभमन गिल ने बनाया सबसे अधिक रन, सीरीज में 2-1 की बढ़त
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच कैरारा (गोल्ड कोस्ट) क हेरिटेज बैंक स्टेडियम में खेला जा रहा है। यहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराया। मैच में टॉस ऑस्ट्रयाई कप्तान मिचेल मार्श ने जीता था। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 168 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल (46) ने बनाए।
सीरीज हारने का खतरा भी टला
इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज हारने का खतरा भी टाल दिया और ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज कभी न हारने का अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन बनाए लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 119 रन पर ढेर हो गई. टीम इंडिया की इस जीत के स्टार रहे ऑलराउंडर शिवम दुबे और अक्षर पटेल, जिन्होंने अहम रन बनाए और फिर ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया।
सूर्यकुमार यादव ने 20 रन बनाए
वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 10 गेंदों में तेजी से 20 रन बनाए लेकिन फिर वो भी आउट हो गए जबकि तिलक वर्मा और जितेश शर्मा भी नहीं चले। मगर आखिरी ओवर्स में अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर ने तेजी से कुछ रन बटोरे, जिसकी मदद से भारतीय टीम इस मुश्किल पिच पर दमदार स्कोर तक पहुंच पाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस ने सिर्फ 21 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि एडम जैम्पा ने भी 3 शिकार किए।