भारत ने पाकिस्तान को तीन बार चटाई धूल ... पीएम मोदी का गुजरात से पाकिस्तान को सख्त मैसेज, जानें क्या कहा

उन्होंने कहा कि ईंट का जवाब पत्थर से देना चाहिए, हम कांटे को निकालकर रहेंगे।;

Update: 2025-05-27 07:09 GMT

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार गुजरात दौरे पर हैं। वे आज गांधी नगर पहुंचे। जहां पीएम ने रोड शो किया और इसके बाद जनता को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात से पाकिस्तान को सख्त मैसेज देते हुए कहा कि हम कांटे को निकालकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि ईंट का जवाब पत्थर से देना चाहिए। पीएम ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का भी जिक्र किया। साथ ही वो आंतकवाद के ऊपर खुलकर बरसें।

क्या बोले प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि- कल मुझे वडोदरा, दाहोद, भुज, अहमदाबाद और आज गांधीनगर, मैं जहां-जहां गया, ऐसा लग रहा है कि देशभक्ति का ज्वार, मातृभूमि के प्रति अपार प्रेम, और ये सिर्फ गुजरात में नहीं हिन्दुस्तान के कोने में है। हर हिन्दुस्तानी के दिल में है। "...शरीर कितना ही स्वस्थ क्यों न हो लेकिन अगर एक कांटा चुभता है तो पूरा शरीर परेशान रहता है। अब हमने तय कर लिया है उस कांटे को निकाल के रहेंगे..."

भारत ने पाकिस्तान को तीन बार चटाई धूल - पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं, "1947 में जब मां भारती का बंटवारा हुआ, 'कटनी चाहिए थी जंजीरें पर कट गई बुझाएं'। देश तीन टुकड़ों में बंट गया। उसी रात कश्मीर में पहला आतंकी हमला हुआ। मां भारती के एक हिस्से पर पाकिस्तान ने मुजाहिद्दीन के नाम पर आतंकियों का इस्तेमाल कर कब्जा कर लिया। अगर उस दिन ये मुजाहिद्दीन मारे जाते और सरदार पटेल की इच्छा थी कि जब तक हमें पीओके नहीं मिल जाता, तब तक हमारी सेना रुके नहीं। लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी और अब हम पिछले 75 सालों से इसका (आतंकवाद का) सामना कर रहे हैं। पहलगाम भी इसका एक उदाहरण था। जब पाकिस्तान से हमारी जंग हुई तो हमने पाकिस्तान को तीन बार हराया..."

यह वीरों की भूमि है...

प्रधानमंत्री ले अपने संबोधन में आगे कहा कि "मैं कहता हूँ कि यह वीरों की भूमि है। इसे अब छद्म युद्ध नहीं कहा जा सकता, क्योंकि 6 मई के बाद जिन आतंकवादियों के अंतिम संस्कार हुए। उन्हें पाकिस्तान में राजकीय सम्मान दिया गया। उनके ताबूतों पर पाकिस्तान के झंडे रखे गए और उनकी सेना ने उन्हें सलामी दी। इससे साबित होता है कि आतंकवादी गतिविधियाँ छद्म युद्ध नहीं बल्कि एक सुनियोजित युद्ध रणनीति है। आप पहले से ही युद्ध में हैं और आपको उसी के अनुसार जवाब मिलेगा। हम किसी से दुश्मनी नहीं चाहते। हम शांति से रहना चाहते हैं। हम प्रगति भी करना चाहते हैं ताकि हम विश्व के कल्याण में योगदान दे सकें..."

हमारे देश को बर्बाद कर दिया गया...

पीएम ने कहा "मैं नई पीढ़ी को बताना चाहता हूँ कि कैसे हमारे देश को बर्बाद कर दिया गया। अगर आप 1960 की सिंधु जल संधि का अध्ययन करेंगे तो चौंक जाएँगे। उसमें तय हुआ था कि जम्मू-कश्मीर की नदियों पर बने बाँधों की सफाई नहीं की जाएगी। गाद निकालने का काम नहीं किया जाएगा। गाद निकालने के लिए नीचे के गेट बंद रहेंगे। 60 साल तक ये गेट कभी नहीं खोले गए। जो जलाशय 100% क्षमता तक भरे जाने चाहिए थे, वे अब सिर्फ़ 2% या 3% रह गए हैं... अभी मैंने कुछ नहीं किया और वहाँ (पाकिस्तान) लोग पसीना बहा रहे हैं। हमने बाँधों की सफाई के लिए छोटे-छोटे गेट खोले हैं और वहाँ पहले से ही बाढ़ आ गई है..."

Tags:    

Similar News