POLLUTION: दिल्ली-एनसीआर में जहरीली सांस लेने पर मजबूर लोग, प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा
गाजियाबाद के लोनी सबसे प्रदूषित इलाकों में से एक;
नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में जहरीली सांस लेने पर लोग मजबूर हो रहे हैं। प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। बढ़ते प्रदूषण को लेकर लोगों को बीमारियां हो रही हैं। महिलाएं, बच्चे और बूढ़े ज्यादा नजले जुकाम से परेशान हैं। गाजियाबाद के लोनी में एक्यूआई 464 मापा गया। नोएडा में भी प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है और कई इलाकों में 400 से ऊपर पहुंच गया है।
दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई 400 के पार
दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई 400 के पार है। गाजियाबाद में भी हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का संकट बना हुआ है, जिससे लोगों की सांसों पर खतरा मंडरा रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के सुबह के ताजा आंकड़ों के अनुसार राजधानी के अधिकांश इलाकों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार दर्ज हुआ। नोएडा-गाजियाबाद में भी प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है। आनंद विहार में एक्यूआई 429 दर्ज किया गया, जबकि अशोक विहार में यह स्तर 420 रहा। आया नगर में एक्यूआई 339 मापा गया। बवाना में प्रदूषण स्तर 432, बुराड़ी में 402, और डीटीयू क्षेत्र में 399 दर्ज किया गया।
जहांगीरपुरी में प्रदूषण का स्तर एक्यूआई 437 दर्ज किया
जहांगीरपुरी में प्रदूषण का स्तर बेहद चिंताजनक रहा, जहां एक्यूआई 437 दर्ज किया गया। मुंडका में यह 413, नजफगढ़ में 338, पंजाबी बाग में 412 और रोहिणी में 438 तक पहुंच गया। आरके पुरम में एक्यूआई 396 जबकि वजीरपुर में यह राजधानी के सबसे खराब स्तरों में शामिल 448 दर्ज किया गया। कुल मिलाकर, दिल्ली के अधिकांश इलाकों में हवा 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है, जिससे आम जनता के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका बढ़ गई है।