India England Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज से, टीम में होंगे कई बदलाव
सबकी नजर जसप्रीत बुमराह पर रहेगी;
नई दिल्ली। इंग्लैंड में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज से खेला जाएगा। पिछली हार के बाद भारतीय टीम इस बार टीम में कई बदलाव करने की तैयारी में है। वही जसप्रीत बुमराह को लेकर भी अभी साफ स्थिति नहीं है। पहले मैच की हार के बाद भारतीय टीम दूसरे मैच में हिसाब बराबर करने के लिए उतरेगी।
मिडिल के बैट्समैन को दिखानी होगी ताकत
पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की तरफ से शुरुआत के बल्लेबाजों ने अच्छी बैटिंग की थी। लेकिन मिडिल के बल्लेबाजों ने कोई खास असर नहीं दिखाया था। यही कारण रहा भारत पहला मैच में इंग्लैंड के सामने 400 रन का आंकड़ा भी नहीं रख सकी। पहले टेस्ट के दूसरी पारी में भारतीय टीम के दो बल्लेबाजों ने शतक लगाए थे। केएल राहुल और ऋषभ पंत ने भारत को अच्छी स्थिति में पहुंचाया था। इस बार भारत मिडिल के बल्लेबाजों पर नजर बनाए हुए हैं।
गेंदबाजों ने लुटिया डुबाई थी
बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम की गेंदबाजी भी अच्छी नहीं रही थी। 350 से अधिक का रन इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दूसरी पारी में विकेट नहीं ले पाए थे। टेस्ट के पांचवें दिन भारत के गेंदबाजों की गेंदबाजी साधारण रही थी। वहीं दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह पर भी नजर रहेगी।