भारतीय रेलवे ने किया ऐलान! छोटे शहरों को देगी खास तोहफा...

रेलवे मंत्रालय ने अब टियर 3 वाले शहरों पर ध्यान दिया है;

By :  Aryan
Update: 2025-11-04 07:04 GMT

नई दिल्‍ली। भारतीय रेलवे छोटे शहरों मतलब टियर 3 को तोहफा देने जा रहा है। सबको शाही ट्रेन के जरिए कनेक्‍ट किया जाएगा। इन शहरों में वंदेभारत ट्रेनें चलाई जाएंगी, ताकि यहां के लोगों को सुविधाजनक सफर करने का मौका मिल सके। बता दें कि इस ट्रेन को 8 नवंबर से चलाया जाएगा।

वंदेभारत एक्‍सप्रेस की संख्‍या में हुई वृद्धि

वंदेभारत एक्‍सप्रेस की संख्‍या में लगातार वृद्धि हो रही है। रेलवे ने फिलहाल बड़े शहरों में वंदेभारत चलाया है। यही वजह है कि कई रूटों पर चलने वाली ट्रेनों में आक्‍यूपेंसी रेट 100 फीसदी से अधिक जा रही है। अब तक बड़े शहर या टियर 1 व 2 के बीच ट्रेनें चलाई जा रही थीं। लेकिन रेलवे मंत्रालय ने अब टियर 3 वाले शहरों पर ध्यान दिया है।

टियर 3 वाले छोटे शहर

टियर 3 वाले शहरों के नाम में शामिल हैं- आगरा,मेरठ,गाजियाबाद,अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, गोरखपुर,फिरोजाबाद,झांसी, मथुरा,शाहजहांपुर,रामपुर,हापुड़, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा,श्रीगंगानगर,गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया, बेगूसराय, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सागर, रतलाम, सतना, रीवा, अमृतसर, जालंधर, भटिंडा, पानीपत, यमुनानगर, करनाल, हिसार, रोहतक, सोनीपत, राजकोट, भावनगर, जामनगर, जूनागढ़, गांधीनगर, आनंद, भरूच आदि।

8 नवंबर से शुरुआत

छोटे शहरों के लिस्ट में लखनऊ से सहारनपुर, फिरोजपुर से लखनऊ दोनों जगहों से वंदेभारत चलाई जाएगी। इसके साथ ही वाराणसी से चित्रकूट और बेंगलुरू से अर्नाकुलम भी वंदेभारत चलाई जाएंगी।


Tags:    

Similar News