‘आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख अडिग’, युद्धविराम के बाद बोले एस जयशंकर, कांग्रेस ने की सर्वदलीय बैठक की मांग

संसद का एक विशेष सत्र बुलाया जाए जिसमें पिछले अठारह दिनों की घटनाओं पर चर्चा की जाए- कांग्रेस;

Update: 2025-05-10 13:30 GMT

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच "पूर्ण और तत्काल युद्धविराम" की घोषणा के कुछ ही देर बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संदेश दिया कि भारत ने आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ लगातार एक दृढ़ रुख बनाए रखा है और हम ऐसा करना जारी रखेंगे। वहीं, विपक्ष की ओर से सर्वदलीय बैठक और संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है।

जयशंकर ने एक्स पर किया पोस्ट

भारत-पाक युद्धविराम के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर लिखा, “भारत और पाकिस्तान ने आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है। भारत ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख अपनाया है। वह ऐसा करना जारी रखेगा।”

कांग्रेस ने की सर्वदलीय बैठक की मांग

वहीं दूसरी और भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम के बाद कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक और संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “वाशिंगटन डीसी से अभूतपूर्व घोषणाओं के मद्देनजर, अब पहले से कहीं अधिक आवश्यकता है- प्रधानमंत्री द्वारा सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करना तथा राजनीतिक दलों को विश्वास में लेना। संसद का एक विशेष सत्र बुलाना, जिसमें पिछले अठारह दिनों की घटनाओं पर चर्चा की जाए। जिसमें क्रूर पहलगाम आतंकवादी हमलों से लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की जाए तथा सामूहिक संकल्प प्रदर्शित किया जाए।”

Tags:    

Similar News