भारत के दिग्गज स्पिनर अश्विन ने IPL से संन्यास लेने का किया ऐलान, कहा- हर अंत की एक नई शुरुआत होती है

Update: 2025-08-27 05:45 GMT

नई दिल्ली। भारत के दिग्गज स्पिनर अश्विन ने आज फैंस को झटका दिया है। उन्होंने आईपीएल से संन्यास लेने का ऐलान किया है। सोशल मीडिया पर एक्स पर पोस्ट शेयर कर अश्विन ने अपनी रिटायरमेंट की बात कही है। अश्विन ने लिखा कि खास दिन और इसलिए एक खास शुरुआत, कहते हैं हर अंत की एक नई शुरुआत होती है।

IPL क्रिकेटर के तौर पर मेरा समय आज खत्म हो रहा है

बता दें कि अश्विन ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि मैं सभी फ्रेंचाइजियों को इतने सालों की शानदार यादों और रिश्तों के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और सबसे बढ़कर IPL और BCCI को जो उन्होंने मुझे अब तक दिया है। आगे जो भी मेरे सामने है, उसका पूरा आनंद लेने और उसका पूरा लाभ उठाने के लिए उत्सुक हूं। एक आईपीएल क्रिकेटर के तौर पर मेरा समय आज खत्म हो रहा है, लेकिन विभिन्न लीगों में खेल के एक अन्वेषक के तौर पर मेरा समय आज से शुरू हो रहा है।

IPL टूर्नामेंट के इतिहास में 187 विकेट लिए हैं

बता दें कि अश्विन IPL 2025 में सीएसके का हिस्सा थे। हालांकि अश्विन का ये साल अच्छा नहीं था। वहीं अश्विन ने IPL टूर्नामेंट के इतिहास में 187 विकेट लिए हैं। जिससे उन्होंने पांचवें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में अपने शानदार करियर का अंत किया है। उन्होंने पांच अलग-अलग टीमों के लिए 16 सीजन खेले हैं। अश्विन ने अपने IPL करियर में एक सीजन में 20 विकेट लेने का कमाल भी किया है। उन्होंने यह कमाल 2011 में किया था। भारतीय स्पिनर ने अभी हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। 

Tags:    

Similar News