International Film City: फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने लेआउट प्लान सौंपकर फिल्म सिटी के निर्माण का रास्ता खोला

बोनी कपूर ने अपनी कंपनी की ओर से पूरी परियोजना से संबंधित लेआउट प्लान को सबमिट किया;

By :  Divyanshi
Update: 2025-05-27 14:00 GMT

लखनऊ। यूपी में फिल्म और मनोरंजन से जुड़े लोगों के लिए खुशखबरी है। उत्तरप्रदेश में इंटरनेशनल फिल्म सिटी निर्माण की योजना में तेजी देखने को मिल रही है। दरअसल, मंगलवार को फिल्म निर्माता बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी ने फिल्म सिटी का लेआउट प्लान यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YIEDA) को सौंप दिया है।

इसके बाद अब यीडा प्लान की समीक्षा करेगा और आवश्यक अनुमोदन के बाद निर्माण कार्य औपचारिक रूप से शुरू किया जाएगा। यमुना प्राधिकरण (यीडा) के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि फिल्म निर्माता और फिल्म सिटी के निर्माण की जिम्मेदारी हासिल करने वाले बोनी कपूर ने अपनी कंपनी की ओर से पूरी परियोजना से संबंधित लेआउट प्लान को सबमिट किया है।

तीन चरणों में होगा निर्माणकार्य

बताया गया कि परियोजना का निर्माण तीन चरणों में होगा जो अगले आठ वर्षों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में 230 एकड़ में निर्माण कार्य और शेष 770 एकड़ भूमि पर फेज-2 और फेज-3 के अंतर्गत विस्तार किया जाएगा। पहले 155 एकड़ में फिल्म स्टूडियो, साउंड स्टेज, पोस्ट प्रोडक्शन यूनिट और फिल्म इंस्टीट्यूट जैसे मुख्य ढांचे तैयार होंगे।

सीएम योगी के सपनों को साकार करेंगे

फिल्म से जुड़ा ढांचा पूरा हो जाने पर 75 एकड़ में रिटेल, ऑफिस और मनोरंजन कॉम्प्लेक्स वाला व्यवसायिक केंद्र बनाया जाएगा। बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी के जीएम राजीव अरोड़ा ने बताया कि सभी जरूरी मंजूरियों के बाद निर्माण कार्य तुरंत शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “हम ऐसी फिल्म सिटी बनाएंगे, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपनों को साकार करेगी।”

Tags:    

Similar News